scriptमंडी में 200000 कट्टे जिंस पहले ही डम्प, पौने दो लाख कट्टे और पहुंचा | 200000 bags of commodities have already been dumped in the market, 1.75 lakh bags more have arrived | Patrika News
बारां

मंडी में 200000 कट्टे जिंस पहले ही डम्प, पौने दो लाख कट्टे और पहुंचा

माल का उठाव धीमी गति से होने के कारण मंडी में करीब दो लाख कट्टे माल डम्प हो गया।

बारांOct 25, 2024 / 12:17 pm

mukesh gour

माल का उठाव धीमी गति से होने के कारण मंडी में करीब दो लाख कट्टे माल डम्प हो गया।

माल का उठाव धीमी गति से होने के कारण मंडी में करीब दो लाख कट्टे माल डम्प हो गया।

व्यापारी बोले-न तो गाडिय़ां मिल रही, न ही रैक का कोई ठिकाना, मंडी में आज सुचारू हुई नीलामी, नीलामी सुचारू

mandi news : बारां. कृषि उपज मंडी में एक सप्ताह से मक्का, धान व सोयाबीन समेत अन्य जिन्सों की सवा लाख कट्टों से अधिक की आवक बनी हुई है। शुक्रवार को मंडी में मक्का के सवा लाख से अधिक कट्टों की आवक हुई। इसके साथ ही 30000 बोरी धान तथा 25000 कट्टे सोयाबीन भी यार्ड में पहुंचा। वहीं माल का उठाव धीमी गति से होने के कारण मंडी में करीब दो लाख कट्टे माल डम्प हो गया। इसके चलते मंडी प्रशासन को गुरुवार को नीलामी बन्द करवानी पड़ी। साथ ही जिन्सों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी प्रवेश से रोका गया। इसके चलते बाहर लम्बी कतारें लग गई। मंडी सचिव मनोज मीना ने बताया कि मंडी में लगातार बढ़ रही जिन्सों की आवक के साथ ही उठाव समय पर नहीं होने के कारण व्यवस्था चरमराने लगी थी। इसे देखते हुए गुरुवार को नीलामी बन्द करवानी पड़ी। अब शुक्रवार को नीलामी होगी। गुरुवार को मंडी के पिछले गेट पर दिनभर ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतारें लगी रही। किसान अन्दर प्रवेश करने के लिए जद्दोजहद करने नजर आए।
20 व्यापारियों को नोटिस

सचिव मीना के बताया कि गुरुवार को करीब 20 व्यापारियों को डम्प माल के शीघ्र उठाव के लिए शुक्रवार शाम तक का नोटिस जारी किया गया है। यदि इस अवधि में माल का उठान नहीं हुआ तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मंडी व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि गत एक सप्ताह से मंडी में मक्का की अच्छी आवक बनी हुई है। लेकिन दिसावरी लदान नही हो पा रहा है। ज्यादातर माल पंजाब, हरियाणा तथा गुजरात जाता है। जहां के न तो ट्रक मिल रहे न ही रेक लग रही है। इसके चलते भी माल डम्प हो रहा है। वहीं प्रदेश के अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा तथा पाली में भी मक्का जा रही है। हालंाकि इन क्षेत्रों के लिए तो गाडिय़ा मिल रही है। उन्होंने बताया कि दीपावली बाद धान व मक्का की आवक में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
यह चल रहे भाव

इन दिनों कृषि उपज मंडी में मक्का 1800 रुपए से लेकर 2500 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल, धान 2000 से 3700 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तथा सोयाबीन 4000 से 4500 रूपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक के भाव से नीलाम की जा रही है। शहर के कृषि उपज मंडी रोड स्थित धर्मकांटे पर तुलाई के लिए दिनभर व रात को भी लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहती हैं। यह कतारें बाहर ही नहीं कृषि मंडी के भीतर भी हैं। कृषि उपज मंडी रोड पर कई दिनों से ऐसे हालातों के चलते इस मार्ग के व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से होकर गुजरने वालों को भी खासी मशक्कत को मजबूर होना पड़ रहा है। गुरुवार को भी मंडी के सामने कोटा रोड आरओबी के नीचे से लेकर कॉलेज रोड तिराहे तक ट्रकों की कतार नजर आई। मंडी के भीतर भी मुख्य द्वार से बी ब्लॉक तक ट्रकों की लम्बी कतार देखी गई।

Hindi News / Baran / मंडी में 200000 कट्टे जिंस पहले ही डम्प, पौने दो लाख कट्टे और पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो