scriptपिस्टल व रिवाल्वर समेत 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार, जिला पुलिस की की विशेष टीम व छबड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही | 5 arms smugglers, including pistols and revolvers, arrested | Patrika News

पिस्टल व रिवाल्वर समेत 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार, जिला पुलिस की की विशेष टीम व छबड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

locationबारांPublished: Feb 25, 2020 03:56:44 pm

बारां। जिला पुलिस की विशेष टीम छबड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवाल्वर व चार पिस्टल बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व छबड़ा थाना की गठित की गई संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्कर व छबड़ा थाना का हिस्ट्रीशीटर समेत पांच जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल एक रिवाल्वर व 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं ।

arm smugglers arrested

arm smugglers arrested

पिस्टल व रिवाल्वर समेत 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार, जिला पुलिस की की विशेष टीम व छबड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बारां। जिला पुलिस की विशेष टीम छबड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवाल्वर व चार पिस्टल बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व छबड़ा थाना की गठित की गई संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्कर व छबड़ा थाना का हिस्ट्रीशीटर समेत पांच जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल एक रिवाल्वर व 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने बताया कि कार्यवाही में हिस्ट्रीशीटर छितर लाल माली निवासी डूंगरी रास्ता शिव कॉलोनी छबड़ा को एक रिवाल्वर वह पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था । उसकी पूछताछ के आधार पर अब्दुल रफीक निवासी अलीगंज मोहल्ला छबड़ा, जमुना लाल मीणा निवासी भीलवाड़ा नीचा थाना बापचा, अफजल निवासी गायत्री नगर अटरू, महावीर धाकड़ निवासी अंतना थाना अट रू को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से चार पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारों व उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
28 प्रकरण दर्ज है इस हिस्ट्रीशीटर पर। छबड़ा थाना प्रभारी रामानंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया हत्यार तस्कर छीतरलाल छबड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है । यह अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त रहा है। इस के खिलाफ पूर्व में 10 प्रकरण अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दर्ज हुए। जिनमें चालान पेश किए गए तथा विभिन्न मामलों में कुल 28 आपराधिक प्रकरण इसके खिलाफ दर्ज हैं । इसके अलावा गिरफ्तार किया गया हथियार तस्कर महेश भदौरिया फौजा उर्फ अजमल का साथी रहा है। हथियार तस्कर छीतरलाल से अन्य गिरफ्तार सुदा आरोपियों से अवैध हथियारों व अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह रहे टीम में शामिल। गठित की गई संयुक्त टीम में छ बड़ा थाना प्रभारी रामानंद यादव जिला विशेष टीम के हेड कांस्टेबल परसराम डालूराम पवन कुमार व कांस्टेबल रामनिवास कृष्ण कुमार बलवान शहाबुद्दीन मनीष एवं सहायक उप निरीक्षक संपत राज , अभय सिंह हेड कांस्टेबल विनोद कुमार , कांस्टेबल अजीत सिंह कांस्टेबल नवीन एवं रणवीर शामिल रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो