scriptबरसात ने धो दिया उद्घाटन, दूसरे दिन धमाधम हुए राज्यस्तरीय टीमों के बीच मैच | 64 state leval soft ball competation in baran | Patrika News

बरसात ने धो दिया उद्घाटन, दूसरे दिन धमाधम हुए राज्यस्तरीय टीमों के बीच मैच

locationबारांPublished: Sep 14, 2019 04:47:48 pm

बारां. यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोपहर बाद तक आठ मैच विभिन्न टीमों द्वारा खेले जा चुके थे। बारां के कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में भरतपुर बाड़मेर जिले की की टीम के मध्य मैच रोमांचक रहा। जीत के लिए खिलाड़ी जमकर मशक्क्त करते नजर आए। दो ग्राउंड पर नौ . नौ मैच खेले जाने हैं।

softballmatchinbaran

softballmatchinbaran

बरसात ने धो दिया उद्घाटन, दूसरे दिन धमाधम हुए राज्यस्तरीय टीमों के बीच मैच

बारां. यहां जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोपहर बाद तक आठ मैच विभिन्न टीमों द्वारा खेले जा चुके थे। बारां के कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में भरतपुर बाड़मेर जिले की की टीम के मध्य मैच रोमांचक रहा। जीत के लिए खिलाड़ी जमकर मशक्क्त करते नजर आए।
दो ग्राउंड पर नौ . नौ मैच खेले जाने हैं।
बरसात होने के कारण कॉलेज ग्राउंड में खेल नहीं हो सके। वही 9 मैच सेंटपॉल स्कूल ग्राउंड में तथा नौ मेच कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने हैं।
मुख्य खेल प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि कल बारिश हो जाने के कारण सिर्फ नउद्घाटन कार्यक्रम ही संपन्न हो सका। कोई मैच नहीं खेला जा सका।सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में 33 जिले की 57 टीमें भाग ले रही हंै। वैसे प्रतियोगिता में 68 टीमों को भाग लेना था। 17 व 19 वर्ष के वर्ग की टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
बरसात होने के कारण कॉलेज ग्राउंड में खेल नहीं हो सके। वही 9 मैच सेंटपॉल स्कूल ग्राउंड में तथा नौ मेच कोटा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने हैं।
प्रीती मीणा बनी करिज्मा मिसेज इंडिया

बारां. सिने नगरी मुम्बई में गत दिनों आयोजित करिज्मा मिसेज इंडया २०१९ प्रतियोगिता में बारां की प्रोफेसर प्रीती मीणा मिसेज इंडिया चुनी गई। प्रीती के पति बारां में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैंं जब कि प्रोफेसर प्रीती स्वयं कोटा के जेडीबी कॉलेज में समाज शास्त्र की प्रोफेसर हैं। १० सितम्बर को मुम्बई में आयोजित इस प्रतियोगिता में ६० महिलाओं ने हिस्सा लिया था। अंतिम निर्णय प्रीती के पक्ष में आया। प्रीती सामाजिक कार्र्यकर्ता और परमार्थ फाउंडेशन की राज्य स्तरीय इकाई की निदेशक भी हैं। प्रीती मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के सांकड़ा गांव की निवासी हैं। उन्होंने मुख्य समारोह में यूं ही अंधेरों में रोशन चिराग नहीं होते,कुछ तो साजिशें हवाओं ने भी की होगी शेर सुनाकर राजस्थान को अभिवादन करने के बाद अपनी बात कही।
सेना के जवानों को भी क्यों आ गया पसीना अपना ही ट्रक खाल में से निकालने में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो