बारां

सडक़ पर ऐसी गिरी की फिर उठ नही पाई महिला

सीसवाली अंता मार्ग पर पाटोंदा घूम के पास मोटरसाइकिल सवार नोताडा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि बिलकिश बानो पत्नी मोहम्मद असलम निवासी नोताडा बालदडा गांव से शादी समारोह से शनिवार को सुबह आ रहे थे

बारांJun 15, 2019 / 08:37 pm

Hansraj

आजमगढ़ में सड़क हादसा

सीसवाली. सीसवाली अंता मार्ग पर पाटोंदा घूम के पास मोटरसाइकिल सवार नोताडा निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि बिलकिश बानो पत्नी मोहम्मद असलम निवासी नोताडा बालदडा गांव से शादी समारोह से शनिवार को सुबह आ रहे थे । पाटूनंदा घूम पर अचानक सामने गाय आ जाने के कारण उसको बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी महिला गिर गई। इससे उसके सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। मोटर साइकिल को बिलकिश का बेटा चला रहा था । महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहांचिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन में की चर्चा
छबड़ा. जिला स्तरीय पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन एवं 75 वर्षीय पेंशनर सम्मान समारोह गुरुवार को स्थानीय अंबेडकर सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। छबड़ा इकाई अध्यक्ष कैलाश चंद भार्गव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक करण सिंह राठौर थे। अध्यक्ष ता निजामुद्दीन पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, एवं जिलाध्यक्ष पेंशनर समाज दिनेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रेवती गेरा, नगर पालिका अध्यक्षा ममता सोनी , दिनेश भार्गव,गोविंद सोनी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश भार्गव ,पूर्व प्रधान मानसिंह धनोरिया, नवीन उपाध्याय, मनोज भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संबोधन में पूर्व विधायक राठौर व नगर पालिका अध्यक्ष ममता सोनी ने पेंशनर समाज की मांग पर छबड़ा में नगर पालिका द्वारा वाचनालय बनाने की घोषणा की ।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.