Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहाबाद क्षेत्र जिले का पर्यावरणीय टकसाल, इसकी रक्षा करना बेहद अहम

इलाके में लगने वाले बिजली प्लांट के विरोध के साथ-साथ समर्थन में भी अब उठने लगे स्वर

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Oct 08, 2024

इलाके में लगने वाले बिजली प्लांट के विरोध के साथ-साथ समर्थन में भी अब उठने लगे स्वर

इलाके में लगने वाले बिजली प्लांट के विरोध के साथ-साथ समर्थन में भी अब उठने लगे स्वर

जिले में जंगल बचाने के लिए एकजुट होने लगी संस्थाएं, लगातार बढ़ रहा विरोध

बारां/शाहाबाद. शाहाबाद क्षेत्र जिले का सांस्कृतिक व पर्यावरणीय टकसाल है। यह क्षेत्र जैव विविधता वाला है, यहां के वन बचे रहने चाहिए। सरकार इस पर संज्ञान लेकर समुचित समाधान निकाले। सारस के प्रवक्ता ओम साहू ने बताया कि अध्यक्षता सीताराम मीना ने की। संचालन श्याम अंकुर ने किया। शिवनारायण थूनगर ने काव्य वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात कवि ब्रजेश ने पुरोधा कवि के रूप में रसखान की रचनाओं का वाचन किया। इस अवसर पर सारस के अध्यक्ष बृजभूषण चतुर्वेदी ब्रजेश का अतिथियों ने सम्मान किया। गोष्ठी में ओम साहू, जगदीश जलजला, हरि अग्रवाल, शिवनारायण थूंनगर, नाथूलाल निर्भय, मयंक सोलंकी, ओम साहू आदि ने काव्यपाठ किया। अंत में पेड़ों की कटाई के विरुद्ध ज्ञापन प्रेषित किए जाने का प्रस्ताव लिया गया। पेंशनर समाज ने शाहाबाद में पेड काटने की स्वीकृति वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता के नेत्तव में ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में जिला मंत्री भैरूलाल जैन कोषाध्यक्ष रमेशचन्द शर्मा, श्यामलाल मेहता, बाल मुकन्द नागर उपस्थित रहे। किसान महापंचायत प्रदेश संयोजक सत्यनारायण ङ्क्षसह के नेतृत्व में पेडों को काटने की सैद्धांतिक स्वीकृति वापस लेने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी शाहाबाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में सत्यनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि ज्ञापन देने के समय देवरी खण्ड अध्यक्ष मुरारीलाल मेहता, तहसील अध्यक्ष छीतर हाड़ा, हरिचरण मेहता, कल्याण मेहता आदि मौजूद रहे।

शाहबाद के जंगल को बचाने का आह्वान

नाहरगढ़ . ग्रीन नाहरगढ़ एवं विकास संस्थान की बैठक ग्रीन पार्क में संपन्न हुई। लेखक हंसराज नागर ने कहा कि शाहाबाद का जंगल किसी भी सूरत में कटने नहीं देना चाहिए। माजसेवी राधेश्याम ङ्क्षजदल ने कहा कि अगर शाहाबाद का जंगल कट जाएगा तो वहां पर स्थानीय जंगली जीव एवं पक्षियों के आवास भी नष्ट होंगे। गिर्राज प्रसाद नागर ने कहा कि अगर जंगल काटेंगे तो ग्रीन नाहरगढ़ एवं विकास संस्थान उसे बचाने के लिए आगे आएगा। समाजसेवी अखिलेश मंगल, अध्यापक देवकीनंदन नागर ने भी इसका विरोध किया। इस अवसर पर सहयोग का प्रस्ताव पास किया गया। आगामी दिनों में इसको लेकर इस जंगल का भ्रमण करने तथा उच्च अधिकारियों से मिलने का प्रस्ताव पास किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जावेद खान ने किया। कार्यक्रम में रामेश्वर प्रसाद गर्ग, नवल नागर, राकेश ङ्क्षसघल, नंदकिशोर नागर, सत्यनारायण नागर सहित कई लोग उपस्थित थे।

प्लांट लगने से होगा विकास, शाहाबाद के लोगों ने की बैठक

शाहाबाद . यहां राधावल्लभ मंदिर पर सोमवार शाम कस्बे के लोगों ने बैठक कर कलोनी हनुमत खेड़ा के समीप प्रस्तावित एनर्जी प्लांट लगाने के समर्थन में कैंपेन शुरू करने का निर्णय किया गया। आजाद मित्तल एडवोकेट ने बताया कि शाहाबाद क्षेत्र के विकास के लिए ग्रीनको एनर्जी प्लांट लगाना आवश्यक है। इससे क्षेत्र में विकास कार्य भी होंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। जो बाहरी लोग प्लांट का विरोध कर रहे है उनका भी शाहाबाद क्षेत्र के लोगों द्वारा विरोध किया जाएगा। जितने भी बाहरी लोग है वह शाहाबाद क्षेत्र को विनाश की ओर ले जाना चाहते है। बैठक में हरिशंकर शर्मा, तेज प्रकाश मित्तल, शिखर चंद जैन व केशव भार्गव आदि ने ग्रीनको एनर्जी प्लांट को शाहाबाद क्षेत्र में बनाने की मांग की। बैठक में मंगलवार को व्यापार महासंघ शाहबाद द्वारा कस्बा बंदकर मुख्यमंत्री के नाम उक्त प्लांट लगाने के समर्थन में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने का भी निर्णय किया गया।