#crimerate : एक माह में 9 अवैध कट्टे, पिस्टल समेत 59 धारदार हथियार बरामद
बारांPublished: Jul 02, 2023 02:10:59 pm
पुलिस का जून माह का रिपोर्ट कार्ड : 9 अभियुक्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज


#crimerate : एक माह में 9 अवैध कट्टे, पिस्टल समेत 59 धारदार हथियार बरामद
बारां. जिले भर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने अवैध हथियार व मादक पदार्थो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाईयां करते हुए जून माह में दर्जनो प्रकरण दर्ज किए है। साथ ही 9 पिस्टल व देशी कट्टों के साथ ही 13 कारतूस भी जब्त किए है। पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में 7 देशी कट्टे तथा 2 पिस्टल एवं 13 जिन्दा कारतूस बरामद करने की कार्रवाई की है। जिसमें 9 अभियुक्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही 59 धारदार हथियारो की भी जब्ती कर 59 अभियुक्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए।
मादक पदार्थों को लेकर भी कार्रवाई
जिले में अवैध शराब के मामले में जून माह में 50 प्रकरण दर्ज कर 358 देशी शराब की बोतलें जब्त की गई है। जिसमें 28 मुकदमे देशी शराब के तथा 22 प्रकरण हथकड़ शराब के दर्जकर 157 बोतल हथकड़ शराब की पकड़ी। साथ ही एनडीपीएस एक्त में 5 मामले दर्ज करते हुए 2 किलो गांजा, 6 किलो डोडाचूरा, 400 ग्राम अफीम तथा 3 ग्राम स्मेक जब्त कर मामले दर्ज किए गए।
साम्प्रदायिक सौहार्द्र न बिगड़े, इसकी कोशिश
सीआई राजेश खटाना ने बताया कि शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए संदिग्धों को चिन्हित करते हुए 82 लोगों के खिलाफ 110 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए कोर्ट से पाबंद करवाया गया है।
- पुलिस लगातार विशेष अभियान तथा सतत प्रक्रिया के तहत अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा जुआ सट्टे के खिलाफ इस माह में विशेष कार्रवाईयां की गई हैं।
राजकुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक, बारां