big problam : राह नही है आसान, कठिन है डगर
पेयजल आपूर्ति की क्षतिग्रस्त लाइनों से खरंजा हो रहा क्षतिग्रस्त
बारां
Published: February 18, 2022 06:48:38 pm
बमोरीकलां. लाखों रुपए की लागत से निर्मित सीसी खरंजे के निर्माण के बाद लोगों की राह आसान हो सकी थी। कुछ माह के बाद ही इस पर जैसे ग्रहण लग गया। खुरंजे के नीचे दबी पेयजल आपूर्ति की लाइनों में हो रहे रिसाव में से पानी बहते रहने के कारण इसका स्वरूप बिगड़ गया। इससे यह खरंजा क्षतिग्रस्त हो गया है। अब इस पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल भी गुजरना मुश्किल है। कस्बेवासियों के लिए स्वास्थ्य केंद्र, बालिका माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, भारत निर्माण राजीव सेवाकेंद्र के साथ साथ समीपवर्ती कोटा जिले में प्रवेश के लिए इसी खरंजे से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में यहां पर पूरे समय सभी तरह के वाहनों का भारी दबाव रहता है। इस क्षतिग्रस्त खरंजे के खड्डों में कई दुपहिया वाहन सवार गिरने के साथ साथ वाहनों में नुकसान होना आम बात है। कुछ सालों पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसका निर्माण करवाया था। यह खरंजा क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। पानी की भूमिगत लाइनों से हो रहे लगातार रिसाव के कारण यह सीसी खरंजा टूटकर चल सकने की हालत में नहीं हैं। खरंजे के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह बोले अधिकारी
इस मामले मे निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भूपेंद्र धाकड़ ने बताया कि पीएचईडी के काम से यह क्षतिग्रस्त हुआ है। नियमानुसार उन्हीं के द्वारा इसकी मरम्मत कराई जाएगी। जबकि इस मामले में जब जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता सुनीता कुमारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे इस समस्या के बारे में जानकारी है। जल्दी ही इस जगह पर विभाग की ओर से नई पाइपलाइन डलवाकर खरंजे की मरम्मत करा दी जाएगी।

big problam : राह नही है आसान, कठिन है डगर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
