scriptBaran–सभी विधायक नदारद रहे , जिला परिषद के कार्यकाल की अंतिम बैठक 90 मिनट में सिमटी | baran jila parishad term last meeting, | Patrika News

Baran–सभी विधायक नदारद रहे , जिला परिषद के कार्यकाल की अंतिम बैठक 90 मिनट में सिमटी

locationबारांPublished: Dec 09, 2019 06:54:35 pm

कोरम पूरा नहीं होने के कारण करीब 40 मिनट बाद शुरू हो पाई। तब तक अधिकारी बैठक में बैठकर सदस्यों का इंतजार करते रहे। वही इस अंतिम बैठक में सभी विधायक नदारद रहे। महज डेढ़ घंटे चली बैठक में पुराने मामलों व प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही बिजली पानी व सड़क समेत खाद पर चर्चा की गई।

jilaparishadmeetingbaran

jilaparishadmeetingbaran

बारां. जिला परिषद की साधारण सभा आज यहां मिनी सचिवालय सभागार में जिला प्रमुख नन्द लाल सुमन की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। 5 वर्ष के कार्यकाल की यह अंतिम आमसभा थी। सभा दोपहर 12:00 बजे शुरू होनी थी लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के कारण करीब 40 मिनट बाद शुरू हो पाई। तब तक अधिकारी बैठक में बैठकर सदस्यों का इंतजार करते रहे। वही इस अंतिम बैठक में सभी विधायक नदारद रहे।
महज डेढ़ घंटे चली बैठक में पुराने मामलों व प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही बिजली पानी व सड़क समेत खाद पर चर्चा की गई।
बैठक के अंत में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी गरीबों के हितार्थ योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के सामन्जस्य से ही योजनाओं को सही रूप में मूर्त रूप मिल पाता है। उन्होंने कहा कि ५ वर्ष के समय काल में जो अधिकारियों जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा उसके लिए धन्यवाद के पात्र है।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में एडीएम मोहम्मद अबुबकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा, उप जिला प्रमुख राजकुमार नागर, बारां पंचायत समिति प्रधान अजीत सिंह माथनी, अटरू पंचायत समिति प्रधान अजय सिंह सहित जिला परिषद सदस्य, बीडीओ समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो