scriptbaran live, cyber fraud, online fraud, thagi, forgery, rime, | साइबर ठगी : एप डाउनलोड करवाकर दो बार में उड़ा लिए 58 हजार | Patrika News

साइबर ठगी : एप डाउनलोड करवाकर दो बार में उड़ा लिए 58 हजार

locationबारांPublished: Oct 18, 2023 11:26:07 am

Submitted by:

mukesh gour

छबड़ा कस्बे का मामला, खराब सामान आने पर शॉपिंग एप से लेना था रिफंड

साइबर ठगी : एप डाउनलोड करवाकर दो बार में उड़ा लिए 58 हजार
साइबर ठगी : एप डाउनलोड करवाकर दो बार में उड़ा लिए 58 हजार
छबड़ा. ऑनलाइन शातिर गिरोह ने कस्बे में एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन शॉङ्क्षपग एप के जरिए दो बार में लगभग 58 हजार रूपए उड़ा लिए। पीडि़त ने इस मामले में थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी हितेश रजक ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि 13 अक्टूबर को उसकी बहन ने एक एप से ऑनलाइन शॉङ्क्षपग की थी। सामान सही नहीं आने पर कस्टमर केयर को कॉल कर उत्पाद खराब होने की जानकारी दी तथा रिफंड मांगा। कस्टमर केयर ने सर्वर डाउन होने का हवाला देते हुए मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया। यह स्क्रीन शेयङ्क्षरग एप हैं। इसके माध्यम से मोबाइल का सारा कंट्रोल कस्टमर केयर के पास चलाया गया। फिर वहां से कहा गया कि रिफंड फोन-पे पर आ जाएगा। इसके बाद ठग ने मोबाइल पर फर्जी पेज बनाकर भेजा। इसको टच करते ही फोन-पे पेमेंट करने का ऑप्शन आ गया। संदेह होने पर विरोध किया तो ठग ने कहा कि चार अंक के यूपीआई अंक डालकर रखो, रिफंड आपके खाते में आ जाएगा। जैसे ही यूपीआई पिन डाले तो ठग ने वह देख लिया। इसके बाद मोबाइल पर पांच अंक डालकर खाते से 53 हजार 240 रूपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकलने का विरोध करने पर ठग ने कहा कि आपकी राशि दूसरे एकाउंट में डाल दी है, जांच लो। जब उस एकाउंट को चैक किया तो एक बार फिर दुबारा 4 हजार 998 रुपए उड़ा लिए गए। ठग से संपर्क करने की कोशिश की तो फोन बंद हो गया। पीडि़त ने साइबर क्राइम ऑफिस दिल्ली में भी ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी है। संबंधित बैंक में संपर्क किया तो यहां के एक अधिकारी ने टोल फ्री नंबर पर बात करने की बात कहकर टाल दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.