scriptआशा सहयोगिनियों ने सरकार से मांगा सहयोग | baran news | Patrika News
बारां

आशा सहयोगिनियों ने सरकार से मांगा सहयोग

आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को जिले के अटरू, शाहाबाद, बारां सहित कई जगह पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष इन्द्रा कुमारी सुमन के नेतृत्व में बारां में उपजिला कलक्टर को मानदेय वृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया गया।

बारांJul 15, 2019 / 09:50 pm

Hansraj

baran

आशा सहयोगिनियों ने सरकार से मांगा सहयोग

आशा सहयोगिनियों ने मानदेय वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बारां. आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को जिले के अटरू, शाहाबाद, बारां सहित कई जगह पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष इन्द्रा कुमारी सुमन के नेतृत्व में बारां में उपजिला कलक्टर को मानदेय वृद्धि को लेकर ज्ञापन दिया गया। संघ महामंत्री ममता तलेटिया ने बताया है कि 19 जुलाइको स्थानीय पब्लिक पार्क में जिला स्तरीय बैठक होगी। जिसमें प्रदेश संयोजक अजमल खान, प्रदेशााध्यक्ष विद्या टेलर, कोटा संभाग प्रभारी नीलम मीणा और जिलाध्यक्ष बूंदी रेखा पारासर के नेतृत्व में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष निर्मला सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रत्येक आंगनबाडी केंद्रों ,पूर्व पाठशाला पर तीन मानदेय कर्मी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनियां पद स्थापित हैं। आंगनबाडी केंद्रों पर कार्यरत दो मानदेय कर्मी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय में बढोतरी की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा आशा सहयोगिनियों को नजर अंदाज करके मानदेय वृद्धि से वंचित कर दिया गया है। एक ही जगह पर कार्यरत मानदेय कर्मी आशा सहयोगिनियों का मानदेय वृद्धि नहीं होने से आशा सहयोगिनियों को सौतेलापन का बर्ताव नजर आ रहा है। इसी वजह से आशा सहयोगिनियों में रोष व्याप्त हो गया है। प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान अर्चना शर्मा, गीता प्रजापति, गायत्री भटट, रेखा चैपदार, जानकी, ममता यादव, तस्वीर बाई, अनिता, हेमलता सुमन, रेहनुमा खान, शीला सुमन, सुनीता सेन इत्यादि मौजूद रही।
आशा सहयोगिनियों ने सौंपा ज्ञापन
शाहाबाद. आशा सहयोगिनियों ने सोमवार को एडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर हीरा लाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। आशा सहयोगिनी ने बताया कि प्रदेश भर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर तीन मानदेय कर्मी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी पद पर स्थापित है। राजस्थान सरकार ने आम बजट में कार्यकर्ता, व सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की लेकिन आशा सहयोगिनियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। इससे आशा सहयोगिनी महिलाओं में रोष व्याप्त है। आशा सहयोगिनियों का वर्तमान में मानदेय मात्र 2500 प्रति माह है। यह अत्यंत कम है । इस पद पर कार्यरत अधिकांश आशा सहयोगिनियां विधवा, परित्यक्ताएं ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग,व बीपीएल श्रेणी की हैं। ज्ञापन देने वालों में रजनी राठौर, किरण शर्मा, अंगूरी खटीक, रामसखी चौधरी, रामश्री, सुनिता सहरिया, राममूर्ति मीणा,छाया मीणा, मनोरमा, रीना, अर्चना,सहित कई महिलाएं शामिल थी।

Home / Baran / आशा सहयोगिनियों ने सरकार से मांगा सहयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो