सत्य के राही के लिए सब समय सतयुग, स्कूली शिक्षा में धर्म व संस्कार का समावेश जरूरी
बारां. शहर के नाकोड़ा कालोनी स्थित जानकी फोर्ट में कबीर पारख मंच के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सत्संग समारोह में प्रवचन देते हुए प्रभाकर साहेब ने कहा कि कर्महीन व्यक्ति अपने दुखों के लिए समय व समाज को दोष देता है। जबकि सुख व दु:ख उसके शुभाशुभ कर्मो का फल होता है। कलयुग व सतयुग को समय की परिधि में नहीं बांध सकते।
बारां
Updated: March 27, 2022 09:51:01 pm
सत्य के राही के लिए सब समय सतयुग, स्कूली शिक्षा में धर्म व संस्कार का समावेश जरूरी
- सत्संग कार्यक्रम में संत प्रभाकर साहेब ने दिए प्रवचन
बारां. शहर के नाकोड़ा कालोनी स्थित जानकी फोर्ट में कबीर पारख मंच के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सत्संग समारोह में प्रवचन देते हुए प्रभाकर साहेब ने कहा कि कर्महीन व्यक्ति अपने दुखों के लिए समय व समाज को दोष देता है। जबकि सुख व दु:ख उसके शुभाशुभ कर्मो का फल होता है। कलयुग व सतयुग को समय की परिधि में नहीं बांध सकते।
उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने वाले के लिए आज भी सतयुग है। वहीं काले कारनामे करने वाले के लिए ही कलयुग हुआ करता है। युवाओ मे व्यशन आज की प्रमुख समस्या बनती जा रही है। इसका कारण धर्म से दूरी है। स्कूली शिक्षा में धर्म व संस्कार का समावेश जरूरी।
उहोंने कहा कि संसार की की प्रतिक्रिया से डरने वाला स्वयं व समाज का उत्थान नहीं कर सकता। परमार्थ के कार्य में विरोध तो होता है। लेकिन जो सफलता पाने तक नहीं रुकता वही एक दिन पूजा जाता है।
सत्संग कार्यक्रम में गुरुबोध साहेब ने कहा कि मन की सुचिता का काम करना ही सत्संग है। जीवन में अच्छे व बुरे संस्कार सभी के पास होते हैं जो शुभ को जीवन में जगह देता है वही कल्याण का भागी होता है। इस दोरान साध्वी विभूति ने कहा कि घर परिवार को प्रेम के धागे में बांधकर ही स्वर्ग लाया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में बजरंग लाल नागर, कैलाश नागर, बजरंग लाल मीणा, कुज बिहारी नागर सहित सत्संगियों ने पूजा आरती कर प्रसाद वितरण किया।
-----
भारतीय नववर्ष शोभायात्रा के पम्पलेट का किया विमोचन
बारां. नववर्ष समारोह समिति द्वारा आगामी 2 अप्रैल को सर्वसमाज की भव्य शोभायात्रा के पत्रक का विमोचन जिला कार्यवाह महावीर सिंह, सह जिला कार्यवाह घनश्याम एवंं समिति द्वारा भूतेश्वर मंदिर में किया गया। इस दोरान सभी सनातन धर्मीयो से कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की गई।
समिति के संरक्षक अमृत लाल मीणा ने बताया की ऐतिहासिक शोभायात्रा को ओर भव्य स्वरूप देने में सर्व समाज एक जुट हो रहा है। साथ ही भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम को है। जिसकी तैयारी में नगर सहित क्षेत्र का समाज जुटा हुआ है।

सत्य के राही के लिए सब समय सतयुग, स्कूली शिक्षा में धर्म व संस्कार का समावेश जरूरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
