जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा की अगुवाई में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मिनी सचिवालय पहुंच जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न कर लाखों जिंदगियां बचाई है। इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने डॉ. शर्मा प्रकरण में दोषियों को सख्त सजा देकर भविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ इस तरह का प्रकरण ना हो इसके लिए ठोस नियम बनाने की बात कही।
इस दोरान फाउंडेशन की ओर से मनीषा तिवारी, हरिराम शर्मा, अमित शर्मा, गोविन्द शर्मा, नरेंद्र गौतम, राजेश शर्मा, कमल नयन शर्मा, नरेंद्र पौराणिक, महेश गौतम व पवन तिवारी आदि मोजूद रहे।