scriptbaran patrika, baran news, crime news, forgery news, rajasthanm patrik | # forgery : गोल्ड और डायमंड व्यापार का झांसा देकर बारां और कोटा के लोगों को फंसाया | Patrika News

# forgery : गोल्ड और डायमंड व्यापार का झांसा देकर बारां और कोटा के लोगों को फंसाया

locationबारांPublished: Jul 21, 2023 11:22:28 am

Submitted by:

mukesh gour

निवेश के नाम पर करते थे ठगी : हरियाणा से महिला समेत दो शातिर ठग और पकड़े, व्यापारियों से ठगे 13 लाख

# forgery : गोल्ड और डायमंड व्यापार का झांसा देकर बारां और कोटा के लोगों को फंसाया
# forgery : गोल्ड और डायमंड व्यापार का झांसा देकर बारां और कोटा के लोगों को फंसाया
बारां. विदेशी कम्पनी में निवेश से बड़ा मुनाफा देने के नाम पर जिले के व्यापारियों से करीब 13 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरोह के दो और शातिरों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला है। साइबर थाना प्रभारी उपाधीक्षक नेत्रपाल ङ्क्षसह की टीम ने 26 जून को गिरोह के इन्द्रजीत ङ्क्षसह जाट (40) निवासी पट्टी कल्याणा थाना समालखा जिला पानीपत (हरियाणा) व सचिन जागंडा जाति खाती (31) निवासी बुडेन थाना उचाना जिला जीन्द (हरियाणा) को पानीपत से गिरफ्तार किया था। गिरोह के लोग पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आदि से जुड़े हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने बताया कि इस मामले में 8 जून को कवाई सालपुरा निवासी पीडि़त व्यापारी कौशल किशोर ब्राह्मण ने साइबर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा गया कि मार्च माह में उसके मित्र रामराज मीणा निवासी रतलाम मप्र ने टॉप वर्थ कम्पनी में ऑनलाइन इन्वेस्ट से अच्छा मुनाफा मिलने की जानकारी दी तथा उसी ने कम्पनी के एमडी नरेन्द्र ङ्क्षसह से बात कराई। एमडी ने बताया था कि यूएई के देशों से गोल्ड व डायमंड खरीदकर भारत के बाजार में बेचते हैं। मुनाफे को कमीशन काटकर इंवेस्टर में बांट देते हैं। झांसेबाजी में आकर कौशल ने इनवेस्ट किया और रिश्तेदार, परिचितों से भी कराया। इस मामले में बुधवार को आरोपी सतीश कुमार कुम्हार (38) निवासी शिव स्कूल के पास बरवाला जिला हिसार (हरियाणा) व महिला निर्मल पत्नी सतवीर जाट (41) निवासी लक्ष्मी विहार हिसार, हरियाणा हाल फ्रेण्डस कॉलोनी हिसार (हरियाणा) को साइबर थाना टीम ने हिसार, हरियाणा से गिरफ्तार किया। इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी इन्द्रजीत जाट व सचिन जांगड़ा को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

वारदात का तरीका

उपाधीक्षक नेत्रपाल ने बताया कि आरोपी कम्पनी का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर वाट््सअप के माध्यम से आकर्षक पैकेज व वीडियो आदि डालकर लोगों से निवेश कराते थे। शुरू में कुछ मुनाफा देते और बाद में भारी इंवेस्टकराकर कम्पनी को बन्द दिखा देते तथा नई कम्पनी बना लेते थे। इस तरह वे इन्वेस्टमेन्ट प्लान के नाम से ग्रुप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे थे। अब तक एक महिला समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो को जेल भेज दिया गया है। गिरोह में शामिल अन्य शातिरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.