scriptफिसलन भरा कच्चा रास्ता बना बाधक,संसाधन पहुंचे तो मिले सपोर्ट, हुई दिक्कत | baran---water problme in baran, | Patrika News

फिसलन भरा कच्चा रास्ता बना बाधक,संसाधन पहुंचे तो मिले सपोर्ट, हुई दिक्कत

locationबारांPublished: Jul 29, 2018 04:42:53 pm

फिसलन भरा कच्चा रास्ता बना बाधक,संसाधन पहुंचे तो मिले सपोर्ट, हुई दिक्कत

फिसलन भरा कच्चा रास्ता बना बाधक,संसाधन पहुंचे तो मिले सपोर्ट, हुई दिक्कत

water

फिसलन भरा कच्चा रास्ता बना बाधक,संसाधन पहुंचे तो मिले सपोर्ट, हुई दिक्कत
बारां. जिला प्रशासन के सहयोग के बाद जलदाय विभाग ने मशक्कत कर कालामौखा नाले पर मुख्य पेयजल आपूर्ति लाइन जोड़कर शहर में आपूर्ति तो शुरू कर दी, लेकिन लाइन को पानी के तेज बहाव से रोकने के लिए मजबूत सपोर्ट लगाने में दिक्कत आ रही है।
मौके पर लाइन के दोनों ओर बड़े पत्थर डालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मौके कच्चा व फिसलन भरा रास्ता होने के कारण तक साधन संसाधन नहीं पहुंच रहे है। ट्रैक्टर चालकभी असमर्थता जता रहे हैं।
वहां तक पहुंचने के लिए रेलवे ट्रेक के सहारे कच्चा रास्ता है, लेकिन बारिश से उसकी हालत खराब हो गई। वैसे मिट्टी से भरे कट्टे लगाकर लोहे के पाइप गाड़े गए तो इससे लाइन को काफी सहारा मिला हुआ है।
चार घंटे बाधित रहा तंत्र
शहर में पांच दिनों बाद शुक्रवार को किसी तरह पटरी पर आए पेयजल आपूर्ति तंत्र की दो दिन बाद शनिवार को एक बार फिर सांस फूल गई। शनिवार दोपहर कालामौखा नाले पर दो दिन पहले जोड़ी गई लाइन से आगे का एक पाइप खुल गया। इससे फिल्टर प्लांट से शहर में मुख्य पम्पहाउस तक पानी पहुंचना बंद हो गया। तत्काल विभागीय अधिकारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे तथा लाइन जुड़वाकर आपूर्ति शुरू की गई। इस दौरान करीब चार घंटे तक फिल्टर प्लांट से आपूर्ति बंद रखनी पड़ी। हाल यह है कि एक पाइप को सही करते है तो दूसरा ढीला हो जाता है।
ऐसे चला घटनाक्रम
सूत्रों का कहना है कि कालामौखा नाले से करीब 70 मीटर लाइन गुजर रही है। गत 22 जुलाई को नाले में पानी की भारी आवक हुई तो लाइन का सीमेन्ट कंकरीट सपोर्ट खुल गया तथा करीब 50 फीट लाइन खुल गई थी। इसके बाद पानी खाली हुआ तो 26 जुलाई को लाइन दुरूस्त हुई तथा 27 व 28 जुलाई को आपूर्ति हुई। इस दौरान भारीभरकम पाइपों को मशीन से उठाकर मिलान कराते समय आगे का पाइप ढीला होकर उससे रिसाव हो गया। अब शनिवार को रिसाव बढऩे से एक पाइप खुल गया था। उसे वापस जोड़कर आपूर्ति शुरू की गई।
(पत्रिका संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो