scriptलाडो के जन्मदिन पर 211 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित | Blood Donor Society to campaign against the thalassemia patients | Patrika News

लाडो के जन्मदिन पर 211 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

locationबारांPublished: Feb 15, 2018 07:56:18 pm

थैलेसीमिया मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध करवाने की मुहिम में हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी के आह्वान पर ग्राम छतरगंज में शिविर आयोजित किया गया

लाडो के जन्मदिन पर 211 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

blood donation

नाहरगढ. थैलेसीमिया मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध करवाने की मुहिम में हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी के आह्वान पर समाजसेवी नरेंद्र शर्मा की ओर से बेटी रिद्धि शर्मा के जन्मदिन पर ग्राम छतरगंज में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 211 यूनिट रक्तदान हुआ। इस शिविर में सहरिया समाज के 50 से अधिक युवाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया। शिविर में रामगढ़ के सहायक थानाधिकारी गिर्राज शर्मा की प्रेरणा से 5 युवाओं, नाहरगढ़ हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी व थाना स्टाफ की प्रेरणा से 20, हरीशचंद्र गुप्ता की प्रेरणा से 15 लोगों ने रक्तदान किया। समाजसेवी नितेश शर्मा व निर्मल गर्ग द्वारा भी सपत्नीक रक्तदान किया गया। पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंघल, जलवाड़ा सरपंच विष्णु गुप्ता, श्रीपब्लिक स्कूल के हरीश नागर, हेमंत नागर, महेश नागर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रूपनारायण नागर, राकेश सिंघल, पारस जिंदल, जितेंद्र नागर, भारत विकास परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सर्वोदय स्कूल बांसथूनी से रामस्वरूप प्रजापत, हीरापुर से समाजसेवी महबूब खान, हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी के मुकेश मीणा, अरुण मंगल , भुवनेश जिंदल, विकास मित्तल, विश्वजीत, मुकेश पंचौली, इंद्रजीत सिंह सोलंकी, विशाल मंगल, हिमांशु सेन, ऋषिपाल बिकावत, दीपेश गोयल, प्रभात गोयल, अखलाक अहमद, नईम खान आदि ने अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। शिविर में कोटा एमबीएस द्वारा 150 यूनिट व बारां ब्लड बैंक द्वारा 61 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर कोटा ब्लड बैंक से डॉ. सुधीर मिश्रा, बारां ब्लड बैंक से डॉ. बिहारी लाल मीणा, काउंसलर विनोद साहू, नाहरगढ़ थाना अधिकारी राणा हरिप्रसाद, समाजसेवी राधेश्याम जिंदल, कांस्टेबल विजय सिंह, दिनेश, राजकुमार, योगेश, कमलेश, जितेंद्र जिंदल आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन सम्पन्न
छीपाबड़ौद. पीथपुर ग्रामपंचायत मुख्यालय पर बुधवार को पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यकत्र्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राठौड़ ने भाजपा सरकार को आडे हाथों लिया। राठौड़ ने कहा कि भाजपा नेे चार वर्षो के कार्यकाल में सरकारी योजनाओं के नाम पर जनता के साथ छलावा किया है। वहीं विकास कार्यो के नाम पर कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं की। सम्मेलन को ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, जिला सचिव मूलचन्द्र शर्मा, नगर अध्यक्ष रशीद खान ने संबोधन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो