scriptव्यापारी पुत्र के अपहरण व फिरौती लेने का मामला: मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी, दो बारां जिले के निवासी | Case of kidnapping and extortion of trader son | Patrika News

व्यापारी पुत्र के अपहरण व फिरौती लेने का मामला: मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी, दो बारां जिले के निवासी

locationबारांPublished: Feb 20, 2020 03:35:04 pm

बारां. यहां के प्रमुख कृषि मंडी व्यापारी पुत्र को बंधक बनाकर पांच लाख की फिरौती लेने के मामले में मध्यप्रदेश के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार रात एक नामजद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फिरौती में ली गई पांच लाख में से 50 हजार रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त किया गया एक वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में वारदात में कुछ और लोगों की मिलीभगत सामने आई है।

extortion and crime

extortion and crime

व्यापारी पुत्र के अपहरण व फिरौती लेने का मामला: मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपी, दो बारां जिले के निवासी
बारां. यहां के प्रमुख कृषि मंडी व्यापारी पुत्र को बंधक बनाकर पांच लाख की फिरौती लेने के मामले में मध्यप्रदेश के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार रात एक नामजद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फिरौती में ली गई पांच लाख में से 50 हजार रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त किया गया एक वाहन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में वारदात में कुछ और लोगों की मिलीभगत सामने आई है।
मध्यप्रदेश के फतेहगढ़ थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि मंगलवार को नामजद आरोपी अमरदीप राजपूत, राजू रावत निवासी सिरसोद थाना केलवाड़ा व मुकेश निवासी बमोरी जिला गुना (मप्र) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान सिरसोद (केलवाड़ा) निवासी शेरा के शामिल होने की सूचना दी है। इस सूचना की तस्दीक की जा रही है। इस मामले में पीडि़त युवक बारां झालरिया कुआं क्षेत्र निवासी संजय नागर की ओर से अमरदीप राजपूत व ओमकार सिंह सरदार निवासी समरानियां समेत पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बैरंग लौटी पुलिस टीम
वारदात में केलवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरसोद व समरानिया क्षेत्र के कुछ लोगों के शामिल होने की सूचना के बाद बुधवार को मध्यप्रदेश के फतेहगढ़़ थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बारां पहुंची थी। यहां केलवाड़ा थाना पुलिस से सम्पर्क किया, लेकिन आरोपियों के इलाके में नहीं होने की सूचना पर फिलहाल टीम लौट गई।वारदात स्थल मध्यप्रदेश में होने से जिला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
अश्लील वीडियो किए वायरल
दूसरी ओर बुधवार को तीन-चार अश्लील वीडियो तेजी से जिले में वायरल हुए। इनमें अपहृत युवक व युवती के साथ मारपीट कर जबरन उनके कपड़े उतरवाने की क्लिपिंग है। इन्हें देखने से लगता है कि आरोपियों ने पीडि़त से रुपए ऐंठने के लिए ही वीडियो बनाए हैं। इनमें एक भी आरोपी का चेहरा नजर नहीं आ रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो