मेला आयोजन की बैठक में जमकर हुई नोकझोंक, बैठक में अंत तक नहीं बन सकी सहमति
बारां
Published: February 24, 2022 09:04:08 pm
छबड़ा. पालिका द्वारा शिवरात्रि मेले के आयोजन को लेकर बुलाई गई बोर्ड बैठक में मेलाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा व कांग्रेसी पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुईं और अंत तक सहमति नहीं बन पाई। इस पर चेयरमैन ने सर्वसम्मति से मेले के आयोजन की घोषणा कर बैठक समाप्त की। कांग्रेसी पार्षद मेलाध्यक्ष पद को लेकर मतदान कराने की बात पर अड़े रहे। बैठक में शिवरात्रि मेले के लिए 20 लाख रूपए व मलंगशाह बाबा के उर्स के आयोजन के लिए 5 लाख रुपए का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
दरअसल, कस्बे के नागेश्वर मंदिर पर एक मार्च से पांच दिवसीय शिवरात्रि मेला का आयोजन किए जाने को लेकर चेयरमैन केसी जैन ने गुरुवार को आपात बोर्ड बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेसी पार्षद उमर खां, हस्सान खां, नवीन उपाध्याय, आदिल सलारगाजी, नवीन अग्रवाल आदि ने महिला पार्षद चारू पारीक को मेलाध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा। इस पर भाजपा की ओर से कपिल यादव, कमलसिंह आसावत, विपिन शर्मा, गोविंद कोली आदि ने रोहित अरोड़ा को मेलाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। सहवरित पार्षद चिंरोजीलाल भार्गव ने मेलाध्यक्ष पद के लिए मतदान किए जाने की बात की। परंतु भाजपा पार्षद धार्मिक मेले में राजनीति नहीं कर सर्वसम्मति से रोहित अरोड़ा को अध्यक्ष बनाने की मांग पर अड़े रहे। कांग्रेसी पार्षद बहुमत होने के चलते मतदान कराने पर अड़े रहे। लगभग आधे घंटे तक दोनो दलों के पार्षदों के बीच तीखी नोक-झोंक होती रही। कोई निर्णय नही होता देख चेयरमैन केसी जैन ने सभी पार्षदों के सहयोग से मेले का आयोजन करने की बात कहकर बैठक समाप्त कर दी। इससे पूर्व बैठक में मेले के आयोजन के लिए 20 लाख रूपए के बजट का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं मलंगशाह बाबा के उर्स के आयोजन को लेकर सभी की सहमति बनी।
ये रहे मौजूद
बैठक में महिला पार्षद ममता सोनी, चारू पारीक, अनुराधा शर्मा, सलमा बैगम आदि ने अध्यक्ष पद पर कोई निर्णय नही लेने पर चैयरमेन के निर्णय की निंदा की। बैठक में उपसभापति अबरार अहमद सिद्दिकी, रमेश तेजस्वी, निशा तेजस्वी, सलमान, अब्दुल सलाम, राज मोहम्मद, हितेश सोनी, मुकेश पांचाल, मनमोहन सेन, सत्यनारायण मीणा, खालिद राणा, ममता शर्मा, चमेली बाई, हंसकंवर हाड़ा, मोनिका शर्मा, रजनी गेरा, अनुराधा शर्मा, सलमा बैगम, संजीदा आसिफ, रूकमणि सेन सहित सभी पार्षद मौजूद थे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें