बारां

अभियंताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

सुपर थर्मल पावर प्लांट मे कार्यरत सभी इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विंग के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहा। बुधवार को उन्होंने थर्मल के मुख्य द्वार पर उत्पादन निगम प्रशासन और कार्मिक विभाग की सद्बुद्धि के लिए हवन किया।

बारांJun 20, 2019 / 12:02 pm

Dilip

Chabra Thermal Power Plant

छबड़ा. सुपर थर्मल पावर प्लांट मे कार्यरत सभी इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विंग के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंताओं का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहा। बुधवार को उन्होंने थर्मल के मुख्य द्वार पर उत्पादन निगम प्रशासन और कार्मिक विभाग की सद्बुद्धि के लिए हवन किया।
छबड़ा सुपर थर्मल की पावर इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने बताया कि निगम प्रशासन एवं कार्मिक विभाग की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण वे विरोध को मजबूर हो रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता संवर्ग की ग्रेड पे की ज्वलंत मांग एवं पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा छबड़ा एवं कालीसिंध थर्मल को घाटे मे बताकर के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की गई। निगम प्रशासन ने जल्दबाजी मे कोई विनिवेश हुए बिना ही ई एंड एम विंग के अधिकारी पदों में भारी कटौती कर दी। दिसम्बर 2018 मे नई सरकार के गठन के बाद इन थर्मल प्लांट के निजीकरण की फाइल को सैद्धांतिक रूप से बंद करने पर सहमति बन गई थी, लेकिन उत्पादन निगम प्रशासन एवं कार्मिक विभाग के ढीले रवैये के कारण विनिवेश की फाइल केबिनेट कमेटी से अब तक समाप्त नही हो सकी। कार्मिक विभाग के द्वारा 13 जून 2019 को वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 की डीपीसी कर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। जिसके उपरांत ई एण्ड एम विंग के सहायक अभियंता पदों पर पदोन्नति नहीं हो सकी। विभाग की इस तरह की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण सभी अभियंताओं मे भारी रोष है। सभी अभियंता 17 जून से लगातार रोज एक घण्टे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। निगम प्रशासन एवं कार्मिक विभाग की हठधर्मिता व अडिय़ल रवैये के कारण वार्ता के लिए एसोसिएशन को अभी तक कोई न्योता नही मिला है। एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को प्रदेश के सभी थर्मल स्टेशनों के अभियंता आधे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। इस बारे में फैसला नहीं होने 25 जून को छबड़ा थर्मन में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

संबंधित विषय:

Home / Baran / अभियंताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.