बारां

परीक्षा केन्द्रों के स्थान में परिवर्तन

बारां. राजकीय महाविद्यालय में 26 व 28 मार्च को होने वाली कोटा विश्वद्यालय कोटा की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र स्थान में परिवर्तन किया गया है। शेष सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय में ही निर्धारित दिनांक व वार को होगी।

बारांMar 24, 2019 / 05:38 pm

Mahesh

बारां. राजकीय महाविद्यालय में 26 व 28 मार्च को होने वाली कोटा विश्वद्यालय कोटा की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र स्थान में परिवर्तन किया गया है।

बारां. राजकीय महाविद्यालय में 26 व 28 मार्च को होने वाली कोटा विश्वद्यालय कोटा की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र स्थान में परिवर्तन किया गया है। शेष सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय में ही निर्धारित दिनांक व वार को होगी। महाविद्यालय प्राचार्य व केन्द्राधीक्षक ने बताया कि 26 मार्च को कोटा विश्वद्यालय कोटा की बीए भाग द्वितीय समाज शास्त्र का पेपर प्रथम स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रथम पारी (7 से 10 बजे तक) की परीक्षा जेडीएम सी. सैकण्डरी स्कूल शिवाजी नगर, वन विभाग के सामने स्थित मां सरस्वती महाविद्यालय एवं पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय महिला बीएड कॉलेज में रोल नम्बर 204860 से 205212 तक की परीक्षा होगी। वहीं बीए भाग प्रथम समाजशास्त्र पेपर प्रथम स्वयंपाठी की परीक्षा 28 मार्च को मां सरस्वती महाविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय महिला बीएड कॉलेज व जेडीएम सी. सैकंडरी स्कूल व आरबीएम प्राइवेट आईटीआई झालावाड़ रोड में परीक्षा होगी। परीक्षार्थी महाविद्यालय में अपने रोल नम्बर व परीक्षा केन्द्र देख सकेंगे।
नाबालिग को भगा ले गया
कवाई. थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार रात को घर पर सो रही किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की इस आशय की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है। थाना प्रभारी रामहेतार पार्थ ने बताया कि सत्रह वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने किशारी घर पर ही परिवार वालो के साथ सो रही थी। जिसे रात्रि के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने संदेह के आधार पर रिश्ते में बरलां निवासी युवा सोनू भगाने का शक जताते हुए नामजद मामल दर्ज करवाया है। आरोपित युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है।

संबंधित विषय:

Home / Baran / परीक्षा केन्द्रों के स्थान में परिवर्तन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.