scriptमोबाइल मंगवाते थे, फिर पत्थर भर कर वापस कंपनी को भेज देते थे….10 लाख की ठगी के बाद चेती कंपनी तो फिर ऐसा किया कारनामा | Cheating of 10 lakhs , online shopping, some youths hit a company | Patrika News

मोबाइल मंगवाते थे, फिर पत्थर भर कर वापस कंपनी को भेज देते थे….10 लाख की ठगी के बाद चेती कंपनी तो फिर ऐसा किया कारनामा

locationबारांPublished: Jan 14, 2020 05:19:16 pm

बारां/केलवाड़ा. ऑनलाइन खरीदारी के बहाने कुछ युवकों ने एक कम्पनी को करीब दस लाख की चपत लगा दी। शातिर युवक कम्पनी को मोबाइल व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराते तथा बाद में पैकेट में पत्थर व अन्य सामान रखकर लेने से इंका

onlinethagireport

onlinethagireport

ऑनलाइन खरीद के बहाने लगाई दस लाख चपत
बारां/केलवाड़ा. ऑनलाइन खरीदारी के बहाने कुछ युवकों ने एक कम्पनी को करीब दस लाख की चपत लगा दी। शातिर युवक कम्पनी को मोबाइल व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराते तथा बाद में पैकेट में पत्थर व अन्य सामान रखकर लेने से इंकार कर लौटा देते थे। संदेह के आधार पर कोरियर कम्पनी ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने स्वयं के स्तर पर पड़ताल शुरू की तो मामला उजागर हुआ। अब सोमवार को कोरियर कम्पनी के प्रतिनिधि बारां पहुंचे तथा कुछ युवकों को दबोचकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में केलवाड़ा पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कोरियर कम्पनी के सिक्यूरटी अधिकारी छोटू सिंह राठौड़ निवासी मेड़ता सिटी नागौर ने कहा कि कम्पनी की समरानिया स्थित शाखा में युवक ललित शर्मा कार्यरत है। कम्पनी में ब्ल्यू स्टोन, फ्लीप कार्ड, पे-टीएम के करीब 21 पार्सल विभिन्न ग्राहकों के मोबाइल नम्बर से बुक हुए थे। जिन्हें सम्बंधित पते पर ललित द्वारा देकर पैसों का भुगतान कम्पनी को करना था। ललित ने पार्सल तो डिलेवर किए, लेकिन उसमें कम्पनी द्वारा भेजा गया सामान के स्थान पर पत्थर व हुबहू अन्य सामान मिलने पर ग्राहकों ने लेने से मनाकर लौटा दिया। केलवाड़ा थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि कोरियर कम्पनी के सुरक्षा अधिकारी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे है, फिलहाल रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। मुकदमरा दर्ज कर जांच एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
नदी में मिला अज्ञात युवक का शव
बारां. यहां सदर थाना क्षेत्र के मजरावता गांव के समीप पार्वती नदी में सोमवार दोपहर करीब पांच दिन पुराना एक युवक का शव तैरता हुआ मिला हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस की ओर से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सदर थाना प्रभारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि अज्ञात युवक का शव मजरावता के समीप नदी में तैरता हुआ मिला है। मृतक युवक की उम्र करीब पैंतीस वर्ष, रंग सांवला, लंबाई करीब साढ़े पांच फीट है। युवक टी-शर्ट व पायजामा पहने
(पत्रिका संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो