scriptरात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दबोच लिया राशन चोर | chori, baran, | Patrika News

रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दबोच लिया राशन चोर

locationबारांPublished: Nov 22, 2019 12:00:51 pm

Submitted by:

Ghanshyam

बारां. जिले के प्रभारी व प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा की कड़ीे चेतावनी व कई कार्रवाइयों के बाद भी जिले में रसद सामग्री के वितरण में डीलरों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा। ताजा मामला अब छबड़ा उपखंड क्षेत्र में सामने आया है। यहां खोपर गांव का राशन डीलर को ग्रामीणों ने गुरुवार रात राशन का गेहूं खुर्दबुर्द करते रंगे हाथों दबोच लिया।

रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दबोच लिया राशन चोर

रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने दबोच लिया राशन चोर

बारां. जिले के प्रभारी व प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा की कड़ीे चेतावनी व कई कार्रवाइयों के बाद भी जिले में रसद सामग्री के वितरण में डीलरों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा। ताजा मामला अब छबड़ा उपखंड क्षेत्र में सामने आया है। यहां खोपर गांव का राशन डीलर को ग्रामीणों ने गुरुवार रात राशन का गेहूं खुर्दबुर्द करते रंगे हाथों दबोच लिया।
यहां मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि क्षेत्र के खोपर गांव के ग्रामीणों ने राशन के लिए गांव के ग्रामीणों को बांटने वाला गेहूं डीलर भगवती प्रसाद शर्मा की दुकान से मिनी पिकअप में भरकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा 31 कट्टे सरकारी गेहूं को रंगे हाथों पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया। ग्रामीणों के अनुसार राशन डीलर द्वारा यह गेहूं फर्जी तरीके से कालाबाजारी कर बेचने के लिए ग्राम खोपर से मूंडला ले जाया जा रहा था पुलिस द्वारा रसद अधिकारी को सूचित कर इसकी जांच कराए जाने के आश्वासन पर ग्रामीण वापस गांव लौटे। अब देखना होगा जांच में क्या सामने आता है।
देर रात में लदान क्यो
ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर देर रात को राशन का गेहूं कहां ले जा रहा था? क्षेत्र के राशन डीलरों की अनियमितताएं सामने आने के बाद भी रसद विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। जिला प्रशासन को चाहिए कि रसद विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जांच कर प्रभावी कार्रवाई, ताकि रसद सामग्री के पात्र लोगों को रसद सामग्री से वचित नहीं होना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो