बारां

Student union Election 2019–छोटे नेताजी का सफर शुरू, शक्ति प्रदर्शन के साथ भरे पर्चे, किसी ने रैली निकाली तो किसी ने दिखाई सादगी

Student union Election 2019- छोटे नेताजी का सफर शुरू, शक्ति प्रदर्शन के साथ भरे पर्चे, किसी ने रैली निकाली तो किसी ने दिखाई सादगी
बारां. शहर समेत जिले के राजकीय महाविद्यालयों में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनावी शोरगुल शुरू हो गया। कई संगठनों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रैलियां निकाली गई तो कई उम्मीदवारों के समर्थकों ने महाविद्यालय परिसरों में नारेबाजी की। शुक्रवार को निर्धारित समय में नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

बारांAug 22, 2019 / 07:41 pm

Shivbhan Sharan Singh

studentunionelectionbaran

Student union Election 2019- छोटे नेताजी का सफर शुरू, शक्ति प्रदर्शन के साथ भरे पर्चे, किसी ने रैली निकाली तो किसी ने दिखाई सादगी
बारां. शहर समेत जिले के राजकीय महाविद्यालयों में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनावी शोरगुल शुरू हो गया। कई संगठनों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रैलियां निकाली गई तो कई उम्मीदवारों के समर्थकों ने महाविद्यालय परिसरों में नारेबाजी की। शुक्रवार को निर्धारित समय में नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
बारां के राजकीय स्नातकोत्तर व कन्या महाविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व शिवसेना के संयुक्त उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनका मुकाबला एनएसयूआई व अन्य छात्र संगठनों के उम्मीदवारों से होगा। जिले के सबसे बड़े राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अभाविप व शिवसेना के संयुक्त उम्मीदवार देवेन्द्र चौधरी व एनएसयूआई के गौरव नागर ने नामजदगी के पर्चे भरे हैं। राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी व शिवसेना की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में पूजा नामा तथा एनएसयूआई की ओर से प्रांजल शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामजदगी के दौरान दोनों की महाविद्यालयों में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा।
इन्होंने दाखिल किए नामांकन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. हेमराज मीणा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आषुतोश सुमन, गौरव कुमार नागर, देवेन्द्र चौधरी, बलवीर मीणा व भुनेश नागर ने पर्चे भरे हैं। उपाध्यक्ष के लिए पूर्णिमा वर्मा, संदीप मीणा, सिमरन बानो, महासचिव के लिए भुनेश नागर व श्याम सुन्दर मीणा तथा संयुक्त सचिव के लिए अरविन्द मेघवाल व विरेन्द्र बैरवा ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए हैं। कन्या महाविद्यालय केृ मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेश नायक ने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका कुमारी व सावित्री गुर्जर, महासचिव के लिए शिरमा मीणा व शिवानी नागर तथा संयुक्त सचिव पद के किरण मेघवाल व हर्षिता मीणा ने पर्चे भरे हैं। कक्षा प्रतिनिधि के लिए किसी भी छात्रा ने नामांकन पर्चा नहीं भरा। इस महाविद्यालय में चारों पदों पर सीधा मुकाबला होगा। चुनाव समिति के सदस्य डॉ. भगत सिंह अनुसार शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की अन्तिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
खुद को लेना होगा परिचय पत्र
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएम मीणा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को परिचय पत्रों का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है। विद्यार्थी अपनी प्रवेश शुल्क जमा करने की मूल रसीद एवं कोई भी मूल फोटो युक्त आईडी के साथ महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर सम्बन्धित काउन्टर से अपना परिचय पत्र दिनांक 26 अगस्त सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकता है। परिचय पत्र के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। परिचय पत्र सम्बन्धित विद्यार्थी को ही दिए जाएंगे।
 

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.