scriptCongress leader Dinesh Meena death Meena community agitated bus fire heavy police force deployed | कांग्रेस नेता दिनेश की मौत से ग्रामीण आक्रोशित, बस में लगाई आग, भारी पुलिस बल तैनात | Patrika News

कांग्रेस नेता दिनेश की मौत से ग्रामीण आक्रोशित, बस में लगाई आग, भारी पुलिस बल तैनात

locationबारांPublished: Aug 17, 2023 04:52:45 pm

बारां में कांग्रेस नेता दिनेश मीणा की मौत के बाद उसके गांव में बवाल मच गया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। और एक बस में आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

dinesh_meena_1.jpg
दिनेश मीणा की मौत के बाद बवाल

राजस्थान में बारां के अटरू थाना क्षेत्र के बंमोरी में कांग्रेस नेता दिनेश मीणा पर हुए जानलेवा हमले के बाद जयपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को गंभीर रूप से घायल दिनेश मीणा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू कर दी है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। बावजूद इसके गुस्साए लोगों ने झालावाड की ओर जा रही एक बस को आग लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने वाहनों में तोड़-फोड़ भी किया।

प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग

कांग्रेस नेता दिनेश मीणा झारखंड की हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अटरू क्षेत्र के गउघाट और बम्बोरी गांव में तनाव का माहौल है। गुरुवार को मृतक दिनेश मीणा झारखंड के शव का सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग कालातालाब गऊघाट तिराहा पर एकत्रित हो इंतजार कर रहे थे। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भीड़ ने मंत्री प्रमोद भाया के खिलाफ भी नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में है फौजियों का एक गांव, इस गांव की बेटी भी उड़ा रही है सेना का लड़ाकू विमान, जानें नाम



आरोपियों को बचाने का आरोप - कांग्रेस नेता

देर शाम साढ़े चार बजे तक मृतक का शव उसके गांव नहीं पहुंचा था। प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग लगा दी। दिनेश मीणा की मृत्यु पर कांग्रेस नेता नरेश मीणा मृतक के गांव पहुंचे। उन्होंने नेताओं पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।

भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद

दिनेश मीणा के गांव में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। पुलिस के कई बड़े अफसर मृतक के गांव अटरू में पहुंच गए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए आरएसी बुलाई गई है। प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों से वार्ता को राजी नहीं हैं। एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन, सीओ अजीत मेघवंशी के साथ मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, RU में पुलिस एंट्री पर ABVP ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.