Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो खड़ी देखती रह गई, उसके सामने ही उतार दिया होने वाले दूल्हे को मौत के घाट… ये थी वजह

Baran News: इस बारे में युवती के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को पता चल गया था। वे चाहते थे कि उनकी बेटी अपने प्रेमी नितिन से शादी नहीं कर सके। जबकि दोनो बालिग थे।

less than 1 minute read
Google source verification
bride.jpeg

Rajasthan: राजस्थान के बारां शहर में बीती रात एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। वह अपनी प्रेमिका के साथ था और दोनों जल्द ही शादी करने की पूरी तैयारी कर चुके थे। लेकिन होने वाली दुल्हन के परिवार को उनका होने वाला दामाद पसंद नहीं था, इस कारण उसकी हत्या करा दी गई। हत्या का आरोपी युवती के भाई और उसके दोस्तों पर है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेने की सूचना मिल रही है।

पुलिस ने बताया कि कोटा की रहने वाली एक युवती को कोटा का ही रहने वाला नितिन भगाकर बांरा शहर में लाया था। दोनों शुक्रवार को ही बांरा आए थे और शनिवार को एक पार्क में बैठे थे। इस बारे में युवती के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को पता चल गया था। वे चाहते थे कि उनकी बेटी अपने प्रेमी नितिन से शादी नहीं कर सके। जबकि दोनो बालिग थे।

युवती के भाईयों को पता चल गया था कि दोनो कोटा से बांरा आ गए हैं। कल रात बांरा जिले की नाकोड़ा कॉलोनी में उन्होनें नितिन और अपनी बहन को पकड़ लिया। बहन को ले जाने लगे तो नितिन ने विरोध किया। नितिन ने कहा कि दोनों शादी करना चाहते हैं। लेकिन युवती के भाईयों ने नितिन की एक नहीं सुनी और बीच सड़क उसके सीने में चाकू से कई वार किए। उसे अधमरा छोड़कर वहां से फरार हो गए। उसे कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक नितिन की मौत हो चुकी थी। देर रात ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।