scriptडांडिया के साथ रिमिक्स पर थिरके युवा | Dandiya Fun and Moti Festival | Patrika News

डांडिया के साथ रिमिक्स पर थिरके युवा

locationबारांPublished: Oct 13, 2018 01:20:11 pm

Submitted by:

Dilip

माता के भजन ,रंग-बिरंगी पोशाकों में डीजे की गूंज पर थिरकते युगल ,शानदार लाइटिंग में चमचमाते उत्साह के चेहरे। इन सब के साथ ताल पर ताल के साथ खड़कते डांडिया। मौका था मधुवन रिसोर्ट में इनरव्हील क्लब के बैनर तले आयोजित डांडिया फन एंड मस्ती महोत्सव का।

baran

Dandiya Fun and Moti Festival

बारां. माता के भजन ,रंग-बिरंगी पोशाकों में डीजे की गूंज पर थिरकते युगल ,शानदार लाइटिंग में चमचमाते उत्साह के चेहरे। इन सब के साथ ताल पर ताल के साथ खड़कते डांडिया। मौका था मधुवन रिसोर्ट में इनरव्हील क्लब के बैनर तले आयोजित डांडिया फन एंड मस्ती महोत्सव का। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष द्वारिका नागर ने बताया कि देर तक चले महोत्सव में हर्शिता सेठी व स्वाति नागर बेस्ट जोड़ी रही। बेस्ट डांडिया ड्रेस मेल निशांत सेठी व फीमेल में कनक मंगल के हिस्से में पुरस्कार आया। डांडिया प्रिंस तनिष्क, प्रिंसेज समृद्धि अग्रवाल व सिमोली अग्रवाल रहे। डांडिया किंग दिनेश मंगल व क्नीन प्राची मंगल रही। मेड फॉर ईच अदर मिस्टर एंड मिसेज निशा क्षितिजा रहे। क्यूटी पाई का पुरस्कार बेबी अंश नागर को गया। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष द्वारिका नागर ने बताया कि स्टॉलों पर लोगों ने चाट, पानी पताशेे, अॅाइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि का परिवार के साथ आनंद लिया। इस मौके पर सचिव रेखा दाधीच, पार्षद नवीन सोन, राहुल शर्मा, रोटरी अध्यक्ष धर्मेेंद्र गोयनका आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति कमल राठौर, यातायात निरीक्षक आशा बारहठ, वार्ड पार्षद नवीन सोन व इनरव्हील क्लब अध्यक्ष द्वारिका नागर ने मां जगदम्बा के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया।
17 को डांडिया में होंगी कई प्रतियोगिताएं
बारां. अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन की ओर से डांडिया मस्ती 17 अक्टूबर शाम 7 बजे कोटा रोड स्थित राज पैलेस में होगा। जिला अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने बताया कि इसमें विभिन्न राउंड खिलाए जाएंगे। बेस्ट मेल जूनियर एंड सीनियर, बेस्ट फिमेल जूनियर एंड सीनियर, बेस्ट कपल जूनियर एंड सीनियर, बेस्ट ड्रेस मेल जूनियर एंड सीनियर, बेस्ट ड्रेस फिमेल जूनियर एंड सीनियर, बेस्ट डांडिया लेडी, बेस्ट ड्रेस लेडी आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इस दौरान पांच वर्ष तक के बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। लक्की ड्रा कूपन निकाला जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो