scriptबेटी का रिश्ता लेकर जा रहे थे,रास्ते में मिल गई मौत, दूसरी तरफ महिला से ऐसा चिपका की जान लेकर ही छूटा | Daughter was taking a relationship death found on the way | Patrika News
बारां

बेटी का रिश्ता लेकर जा रहे थे,रास्ते में मिल गई मौत, दूसरी तरफ महिला से ऐसा चिपका की जान लेकर ही छूटा

महिला ने ऐसी चीज छू ली जिसने जान लेकर ही उसे छोड़, बेटी का रिश्ता लेकर जा रहे पिता को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।

बारांJan 08, 2018 / 05:25 pm

Shivbhan Sharan Singh

बेटी का रिश्ता लेकर जा रहे थे,रास्ते में मिल गई मौत, दूसरी तरफ महिला से ऐसा चिपका की जान लेकर ही छूटा

karant

बारां जिले के हरनावदा शाह जी में एक महिला ने ऐसी चीज छू ली जिसने जान लेकर ही उसे छोड़ वहीं दूसरी तरफ बेटी का रिश्ता लेकर जा रहे पिता को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। हरनावदाशाहजी. क्षेत्र के हलेसरा गांव में शनिवार शाम खेत से लौट रही विवाहिता 11 केवी विद्युत लाइन के टूटे पड़े तार से बुरी तरह झुलस गई जिसे तुरंत अकलेरा चिकित्सालय ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान रात्रि के समय दम टूट गया। पुलिस व परिजन लोकेश मीणा से के अनुसार हलेसरा निवासी ममता बाई मीणा (35) पत्नी बोहरालाल शाम के समय खेत से घर लौट रही थी। खेत में होकर गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन का टूटा तार रास्ते में पड़ा था। अंधेरे के कारण करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। सूचना पर परिजन उसे तुरंत अकलेरा चिकित्सालय ले गए वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Read more : सर्दी में भी पानी की किल्लत,लाइनें क्षतिग्रस्त
भिड़न्त से बाइक सवार की मृत्यु
बारां. फोरलेन हाइवे पर केलवाड़ा थाना क्षेत्र के खुशियारा गांव के समीप शनिवार रात अज्ञात वाहन की भिड़न्त से घायल हुए बाइक सवार युवक की रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। केलवाड़ा से जिला चिकित्सालय पहुंचे हैड कांस्टेबल हेमन्त कुमार ने बताया कि नन्दलाल सहरिया (45) निवासी पैनावदा व चिरोंजीलाल सहरिया निवासी शुभधरा एक बाइक पर सवार होकर शुभधरा से पैनावदा आ रहे थे। खुशियारा के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। बाद में उन्हें यहां जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। यहां रविवार सुबह उपचार के दौरान नन्दलाल सहरिया की मृत्यु हो गई। वहीं चिरोंजीलाल का उपचार जारी है।
Read more : ऐतिहासिक क्रेटर,राजसी छतरियां,विहंगम पहाडियां और ग्रामीण कल्चर फिर भी पर्यटन के नाम पर एग्रीकल्चर
बेटी के सम्बंध के लिए गए थे
मृतक नन्दलाल सहरिया की पुत्री पुलिस में नियुक्त है, फिलहाल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। नन्दलाल बेटी के विवाह सम्बंधी चर्चा के लिए उसके भाई आदि के साथ रिश्तेदार चिरोंजीलाल सहरिया के घर गए थे। वहां से बातचीत कर शाम को दोनों भाई अलग-अलग बाइक से पैनावदा के लिए रवाना हुए थे। भाई तो दूसरी बाइक से आगे निकल गया तथा चिरोंजीलाल नन्दलाल को छोडऩे जा रहा था।

Home / Baran / बेटी का रिश्ता लेकर जा रहे थे,रास्ते में मिल गई मौत, दूसरी तरफ महिला से ऐसा चिपका की जान लेकर ही छूटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो