scriptखरीद के लिए पंजीयन खोलने की मांग | Demand for opening registration for purchase | Patrika News
बारां

खरीद के लिए पंजीयन खोलने की मांग

भंवरगढ़. क्षेत्र के किसानों ने गोपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के नाम क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया को ज्ञापन देकर जिंसों की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन फिर से शुरू कराने की मांग की है।

बारांMar 18, 2019 / 02:52 pm

Mahesh

baran

भंवरगढ़. क्षेत्र के किसानों ने गोपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के नाम क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया को ज्ञापन देकर जिंसों की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन फिर से शुरू कराने की मांग की है।

भंवरगढ़. क्षेत्र के किसानों ने गोपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के नाम क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया को ज्ञापन देकर जिंसों की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन फिर से शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन में क्षेत्र में गेहूं की खरीद के लिए भी केन्द्र खुलवाने पर जोर दिया गया है। रामपुरिया निवासी किसान देवेंद्र सिंह भाटी सहित अन्य किसानों ने बताया कि वर्तमान में सरसों व चने का पंजीयन बंद है व गेहूं के टोकन का वितरण नहीं किया जा रहा। किशनगंज शाहबाद विधानसभा में गेहूं के लिए केन्द्र स्वीकृत नहीं है। इससे इन दोनों उपखंडों के किसानों को गेहूं मंडियों में बेचना पड़ेगा, इससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। विधायक को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में कई किसान शामिल थे।
विषाक्त खाने से तबीयत बिगड़ी
बारां. शहर के तेलफैक्ट्री क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने अज्ञात कारणो ंसे विषाक्त खा लिया। इससे तबीयत बिगडऩे पर उसे अचेतावस्था में कोटा रैफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि रामसिया बैरवा (४९) निवासी अन्ता हाल तेलफैक्ट्री ने रविवार को विषाक्त खा लिया था। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। बाद में यहां से कोटा रैफर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो