घर वालों को पता नहीं खेत में पड़ा मिला युवक का शव
Updated: 12 Jun 2019, 07:45:08 PM (IST)
गऊघाट मोठपुर थाना क्षेत्र के गऊघाट में खानपुर रोड़ पर खेत में एक युवक का लावारिश हालत में शव मिला। बाद में पुलिस शव की शिनाख्त में कामयाब हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर अपनी निगरानी में ले लिया है।
अन्नदाता अनभिज्ञ, यह कमा रहा था मोटा मुनाफा...बेच रहा था प्रतिबंधित कीटनाशक...पर्दाफाश...
मोठपुर थाना बडोरा चौकी प्रभारी अखराज सिंह ने बताया कि गऊघाट के एक खेत में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया गया। शव की पहचान अटरू हाटचौक निवासी नीरज कुमार पुत्र मांगी लाल नाथ के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कवाई चिकित्सालय में करवाया जाएगा । पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
केंद्र सरकार के इस निर्देश के बाद 5 से 7 रुपए तक सस्ता हो
सकता है पेट्रोल..
अब पाइए अपने शहर ( Baran News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज