scriptजिले के 1234 स्कूलों में बच्चों-अभिभावकों का होगा संगम, जनप्रतिनिधि भी बनेंगे साक्षी | education department organise bal divas in schools | Patrika News
बारां

जिले के 1234 स्कूलों में बच्चों-अभिभावकों का होगा संगम, जनप्रतिनिधि भी बनेंगे साक्षी

14 नवंबर को बाल दिवस पर होने वाले बाल समारोह में स्कूलों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें साहित्य, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं होगी।

बारांNov 12, 2024 / 12:17 pm

mukesh gour

14 नवंबर को बाल दिवस पर होने वाले बाल समारोह में स्कूलों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें साहित्य, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं होगी।

14 नवंबर को बाल दिवस पर होने वाले बाल समारोह में स्कूलों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें साहित्य, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं होगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति : 14 को बाल समारोह आयोजित करने के लिए जारी किए दिशा निर्देश

education news ; बारां/कोयला. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजकीय स्कूलों में अध्यनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास और रचनात्मक गतिविधियों में उनकी भागीदारी तय करने के लिए राज्य सरकार ने बाल समारोह आयोजित करने का निर्णय किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूलों में बाल समारोह आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसमें बच्चों के अभिभावकों को बुलाना तय किया गया है। इस आयोजन से बच्चों और अभिभावकों का संगम होगा।
होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार 14 नवंबर को बाल दिवस पर होने वाले बाल समारोह में स्कूलों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें साहित्य, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि की प्रतियोगिताएं होगी। निर्देश में यह भी कहा गया है समारोह में अभिभावकों के अलावा जनप्रतिनिधियों को बुलाना होगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक स्कूलों में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना होगा।
अभिभावकों को बुलाना जरूरी

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के जारी निर्देशानुसार विद्यालयों में समुदाय की ओर से सक्रिय भागीदारी ओर स्कूलों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों को अभिभावकों में बुलाने की विद्यालय संचालकों से अपेक्षा की गई है। निर्देश में कहा गया है कि बच्चों के साथ गतिविधियों में अभिभावकों का भाग लेने से परिणाम सकारात्मक आएंगे। बच्चों को भी सकारात्मक दिशा मिलेगी।
बच्चे होंगे प्रतीक चिह्न से पुरस्कृत

निर्देशों में बताया गया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बाल दिवस की ओर से इस बार बेहतर तरीके से मनाने के लिए प्रदेश के 51 हजार 977 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए 12 लाख 99 हजार 425 एवं 17 हजार 424 उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 43 लाख 5600 रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इस दौरान हर प्रतियोगिता में फस्र्ट, सेकंड ओर थर्ड आने वाले स्टूडेंट को 25-25 रुपए के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
बाल समारोह राज्य सरकार का अभिभावकों का विद्यालयों की ओर रुझान बढ़ाने वाला एक अच्छा कार्यक्रम है। जिले में 1234 स्कूल हैं, सभी में बाल समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
पीयूष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, बारां

Hindi News / Baran / जिले के 1234 स्कूलों में बच्चों-अभिभावकों का होगा संगम, जनप्रतिनिधि भी बनेंगे साक्षी

ट्रेंडिंग वीडियो