बारां

एक फाटक ने रोक दी वाहनों की सांसे

छबड़ा भुलोन रेल्वे स्टेशन के मध्य हनुवत खेड़ा समपार फ ाटक संख्या 72 रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहा। ऐसे में छबड़ा धरनावदा मार्ग दिन

बारांNov 12, 2018 / 08:05 pm

Ghanshyam

fhatk band hone se

रविवार को पटरी पर आया यातायात
छबड़ा. कोटा बीना रेल लाइन पर छबड़ा भुलोन रेल्वे स्टेशन के मध्य हनुवत खेड़ा समपार फ ाटक संख्या 72 रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहा। ऐसे में छबड़ा धरनावदा मार्ग दिन भर बाधित रहने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़े व लोडिंग वाहन नहीं चलने से इनकी लंबी कतारें लगी रहीं। रेल्वे सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को 5 बजे मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर फ ाटक खुलने के बाद सडक़ यातायात सुचारू हो गया। शनिवार और रविवार को रेल पथ विभाग द्वारा हनुवतखेड़ा फ ाटक संख्या 72 का मरम्मत कार्य करने के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से ही फ ाटक को बंद कर गुगोर समपार फ ाटक 71 से छोटे व दुपहिया वाहन रेल्वे स्टेशन के सामने गुजर रहे कच्चे रास्ते से हनुवतखेड़ा फ ाटक के बाहर निकालने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन व पुलिस के सहयोग से की गई थी । शनिवार को सारी रात व रविवार को भी दिन भर मरम्मत कार्य चला जिसके चलते लगातार दो दिनों तक कच्चे उबड़ खाबड़ रास्ते पर वाहनों की रेलमपेल मची रही। वहीं गुगोर तिराहे से गुगोर फ ाटक तक भी वाहनों का अधिक भार रहा। कच्चे रास्ते पर अव्यवस्था व हिचकोलों के चलते कई दुपहिया वाहन रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेल लाइन पर से ही गुजरे। इन्हें रेल पथ या आरपीएफ द्वारा कोई रोक टोक तक नहीं की गई। मरम्मत के दौरान रेल व माल गाडिय़ां भी यहां से कम स्पीड में गुजारी गईं। कच्चे रोड़ पर बसों व अन्य सवारी वाहनों के संचालन में काफ ी परेशानी सामने आई और हिचकोले खाते हुए यह वाहन गुजरने से यात्रियों की हालत खस्ता होगई। थर्मल की और आने जाने वाले फ्लाई ऐश के टेंकरों सहित अन्य भार वाले बड़े वाहन दिन भर नहीं चले। यह सभी वाहन हनुवतखेड़ा फ ाटक के दोनों साइडों में खड़े रहे और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं । शाम को इनका संचालन शुरू हुआ।
तीन जनों ने खाया विषाक्त
बारां. एक युवक-युवती समेत तीन जनों की रविवार को अज्ञात कारणों से विषाक्त खाने से तबीयत बिगड़ गई। तीनों को अचेतावस्था में यहां जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के भड़सूई गांव में युवती भारती मीणा (19) ने भूलवश घर पर एक कागज की पुडिय़ा में रखा अज्ञात कीटनाशक पावडर खा लिया तथा उसके बाद पानी पी लिया। इससे तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कवाई थाना पुलिस ने बताया कि सालपुरा निवासी महिला फोरिया बाई ढोली ने अज्ञात विषाक्त खा लिया। शाम तक उसके बयान दर्ज नहीं हुए। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में आमापुरा गांव निवासी मनदीप सिख (20) की भी अज्ञात कारणों से विषाक्त खाने से तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसके बयान दर्ज करने जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन अचेतावस्था में होने के कारण रात तक उसके बयान दर्ज नहीं हुए।
रिपोर्ट – हंसराज शर्मा द्वारा
———————-

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.