scriptअब 40 दिन में देंगे चार हजार कृषि कनेक्शन | electricity, baran, bijli | Patrika News

अब 40 दिन में देंगे चार हजार कृषि कनेक्शन

locationबारांPublished: Sep 07, 2018 05:22:18 pm

बारां. विद्युत वितरण निगम की ओर से अब आगामी करीब 40 दिनों में जिले में करीब चार हजार किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।

baran

meeting

संभागीय मुख्य अभियंता ने दिए निर्देश
बारां. विद्युत वितरण निगम की ओर से अब आगामी करीब 40 दिनों में जिले में करीब चार हजार किसानों को कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक सामानों व संसाधनों का प्रबंध किया जाएगा। इस संदर्भ में कोटा जोन के संभागीय मुख्य अभियंता क्षेमराज सिंह मीणा ने यहां निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आयोजित जिले के विद्युत अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कनेक्शन सुनिश्चित करने के लिए जिले के प्रत्येक एईएन को लक्ष्य भी आवंटित किए है। अधीक्षण अभियंता पीके मेहरड़ा ने बताया कि जिले में वर्तमान में करीब चार हजार कृषि कनेक्शनों की फाइल डिमांड नोट जमा होने के बाद लम्बित है। मुख्य अभियंता मीणा ने जिले के सभी चार हजार लम्बित कृषि कनेक्शनों को आगामी 15 अक्टूबर तक जारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि खम्भे, केबल व ट्रांसफार्मरों आदि की उपलब्ध भी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिले के सभी एईएन व अधिशासी अभियंताओं से उनके क्षेत्र में लम्बित कृषि कनेक्शन व उनके लिए आवश्यक सामानों की जानकारी ली तथा कहा कि एईएन स्वयं के स्तर से कनेक्शन देंवे। इसमें ठेकेदारों का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्होंने ठेकेदारों से भी चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुना।
युवक ने खाया विषाक्त
अन्ता. निकटवर्ती ग्राम देवपुरा बंजारा में गुरूवार को इसी गांव के निवासी युवक हेमराज बंजारा (३०) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे अचेत अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे कोटा रैफर कर दिया। (पत्रिका संवाददाता)
युवक ने खाया विषाक्त
अन्ता. निकटवर्ती ग्राम देवपुरा बंजारा में गुरूवार को इसी गांव के निवासी युवक हेमराज बंजारा (३०) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे अचेत अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे कोटा रैफर कर दिया। (पत्रिका संवाददाता)

ट्रेंडिंग वीडियो