scriptकिसानों ने कहा, आयोग की रिपोर्ट नहीं तो वोट नहीं | Farmers said, do not vote if not commission report | Patrika News

किसानों ने कहा, आयोग की रिपोर्ट नहीं तो वोट नहीं

locationबारांPublished: Mar 26, 2019 05:55:23 pm

Submitted by:

Mahesh

किशनगंज. किसान महांपचायत की जिला कार्यकारिणी मासिक बैठक कृषि मण्डी स्थित सामुदायिक भवन में जिला प्रभारी गजेन्द्र सिंह गुलखेड़ी की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसान कार्यकर्ताओं ने फसल खरीद में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

baran

किशनगंज. किसान महांपचायत की जिला कार्यकारिणी मासिक बैठक कृषि मण्डी स्थित सामुदायिक भवन में जिला प्रभारी गजेन्द्र सिंह गुलखेड़ी की अध्यक्षता में हुई।

किशनगंज. किसान महांपचायत की जिला कार्यकारिणी मासिक बैठक कृषि मण्डी स्थित सामुदायिक भवन में जिला प्रभारी गजेन्द्र सिंह गुलखेड़ी की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसान कार्यकर्ताओं ने फसल खरीद में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
प्रदेश संयोजक सत्यनारयण सिंह ने सम्बोन्धित करते हुए कहा कि खरीद केन्द्रो पर फसल खरीदी को किसानों के साथ छलावा बताते हुए किसानों ने केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य केन्द्रों पर सम्पूर्ण फसल की खरीद करने की मांग की। उन्होने बैठक में कहा कि किसान आयोग की रिपोर्ट नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए। वोट नही का अभियान गांव गांव तक चलाया जायेगा। अभियान को लेकर निर्णय किया कि जब तक सरकार किसान आयोग की रिपोर्ट लागू नही करती आन्दोलन जारी रहेगा। अन्हौने कहा कि सरकारे किसानो के हित में कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है। जिसके चलते किसान बदहाली के कगार पर है। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा, नगर अध्यक्ष कृष्णमुरारी नागर, पवन यादव मियाड़ा, मोहित नागर, मुकेश पालीवाल, बलजीत सिंह नंदगावड़ी, सरंपच प्रेमकुमार मीणा, छीतर सिंह हाड़ा, नन्दलाल मीणा, रामेश्वर प्रसाद, बजरंगलाल मीणा, समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो