scriptFarming: Mustard sowing will break records, gram sowing has started | खेती-किसानी, सरसों की बुवाई तोड़ेगी रेकॉर्ड, चने की बुवाई हो गई शुरू | Patrika News

खेती-किसानी, सरसों की बुवाई तोड़ेगी रेकॉर्ड, चने की बुवाई हो गई शुरू

locationबारांPublished: Oct 27, 2023 10:00:01 pm

Submitted by:

Ghanshyam Dadhich

जिले में खरीफ की फसल चने की बुवाई का दौर भी शुरू हो गया। जबकि सरसों की बुवाई अन्तिम दौर में पहुंच गई। किसान इस साल भाव तेज रहने से लहसुन की बुवाई को भी प्रमुखता दे रहे है।

खेती-किसानी, सरसों की बुवाई तोड़ेगी रेकॉर्ड, चने की बुवाई हो गई शुरू
खेती-किसानी, सरसों की बुवाई तोड़ेगी रेकॉर्ड, चने की बुवाई हो गई शुरू

जिले में खरीफ की फसल चने की बुवाई का दौर भी शुरू हो गया। जबकि सरसों की बुवाई अन्तिम दौर में पहुंच गई। किसान इस साल भाव तेज रहने से लहसुन की बुवाई को भी प्रमुखता दे रहे है। आगामी 15 नवम्बर से गेहूं की बुवाई शुरू हो जाएगी। इस वर्ष खरीफ में करीब 3.50 लाख हैक्टेयर में खरीफ की फसलों की बुवाई होने का अनुमान कृषि अधिकारियों ने लगाया है। हालांकि गत मानसून सत्र में कम बारिश होने से गेहूं की घटने व सरसों का क्षेत्रफल बढ़ने का अनुमान लगाया जाने लगा है।1.25 लाख हैक्टेयर में सरसों

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.