scriptफिल्मी गानों व नृत्यों पर झूमते रहे दर्शक | filmi song, dol mela ,baran | Patrika News

फिल्मी गानों व नृत्यों पर झूमते रहे दर्शक

locationबारांPublished: Sep 25, 2018 05:08:33 pm

बारां. डोल मेला रंगमंच पर रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोटा के एक म्यूजिकल गु्रप ने फिल्मी नगमों व नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया।

फिल्मी गानों व नृत्यों पर झूमते रहे दर्शक

dance

बारां. डोल मेला रंगमंच पर रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोटा के एक म्यूजिकल गु्रप ने फिल्मी नगमों व नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया। गु्रप के हफीज कादरी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद चित्रहार व बबलू मारवाड़ी की कॉमेडी ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। गायक एलके व बालाशंकर ने कई पुरानी फिल्मों के यादगार गीत सुनाए। वहीं इंडिया फेम सपना चौधरी के तरानों की धूम रही। इन पर महिला कलाकारों ने यादगार नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चला। मेलाध्यक्ष विष्णु शाक्यवाल, पार्षद नवीन सोन, शिवशंकर यादव, मनोज बाठला, विजयदीप नागर, नियाज मोहम्मद, हेमराज बैरवा, मेला प्रभारी सुधाकर व्यास व तेजस सुमन आदि ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की षुरूआत की। मंगलवार को डोलमेला रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
सभापति ने किया दौरा
नगर परिषद के सभापति कमल राठौर ने मेला मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मेले में दुकानदारों को आ रही परेशानियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। मंगलवार को दिन में धूप निकलने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
बारां. डोल मेला रंगमंच पर रविवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोटा के एक म्यूजिकल गु्रप ने फिल्मी नगमों व नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया। गु्रप के हफीज कादरी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद चित्रहार व बबलू मारवाड़ी की कॉमेडी ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। गायक एलके व बालाशंकर ने कई पुरानी फिल्मों के यादगार गीत सुनाए। वहीं इंडिया फेम सपना चौधरी के तरानों की धूम रही। इन पर महिला कलाकारों ने यादगार नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चला। मेलाध्यक्ष विष्णु शाक्यवाल, पार्षद नवीन सोन, शिवशंकर यादव, मनोज बाठला, विजयदीप नागर, नियाज मोहम्मद, हेमराज बैरवा, मेला प्रभारी सुधाकर व्यास व तेजस सुमन आदि ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की षुरूआत की। मंगलवार को डोलमेला रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
सभापति ने किया दौरा
नगर परिषद के सभापति कमल राठौर ने मेला मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मेले में दुकानदारों को आ रही परेशानियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। मंगलवार को दिन में धूप निकलने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो