7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस डिपो के वर्कशॉप में देर रात आग, एक झुलसा

शहर के रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलों ने आग पर तुरंत काबू पाया।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Sep 13, 2024

शहर के रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलों ने आग पर तुरंत काबू पाया।

शहर के रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलों ने आग पर तुरंत काबू पाया।

fire news : बारां. शहर के रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पर नगर परिषद की दो दमकलों ने आग पर तुरंत काबू पाया। दरअसल, यहां पर बसों के ईंधन भरने की भी व्यवस्था है। देर रात किसी बस में डीजल भरा जा रहा था। इसी दौरान टैंक ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग पास ही बने टायरों के गोदाम तक जा पहुंची। स्टैंड पर कार्यशाला में लगी आग एक बस जलकर पूरी तरह से राख हो गई। सूचना है कि इस घटना में एक जना झुलस गया है। पास में टायरों के गोदाम ने भी आग पकड़ ली। नगर पालिका की दमकल आग बुझाने में जुटी और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गय। हालांकि गोदाम के अंदर आग लगी हो सकती है। नगर परिषद की दो दमकल मौके पर मौजूद है। आग पर दोनों तरफ से पानी की बौछार कर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार इस आग से रोडवेज को लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।