scriptBaran-प्रकाशपुरा एवं बोरदा वन क्लोजर में लगी भीषण आग, हजारों छोटे बड़े पेड़ पौधे जलकर राख | fire in forest closer,tree and plant collepsed | Patrika News

Baran-प्रकाशपुरा एवं बोरदा वन क्लोजर में लगी भीषण आग, हजारों छोटे बड़े पेड़ पौधे जलकर राख

locationबारांPublished: Dec 24, 2019 04:13:58 pm

भंवरगढ़. भंवरगढ़ कस्बे के बोरदा रोड स्थित प्रकाशपुरा एवं बोरदा वन क्लोजर में सोमवार देर रात लगी भीषण आग से लगभग ५० हेक्टर का घास एवं यहां लगे हजारों छोटे बड़े पेड़ पौधे जलकर राख हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल मशीन की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया

Aaginforestcloser

Aaginforestcloser

भंवरगढ़. भंवरगढ़ कस्बे के बोरदा रोड स्थित प्रकाशपुरा एवं बोरदा वन क्लोजर में सोमवार देर रात लगी भीषण आग से लगभग ५० हेक्टर का घास एवं यहां लगे हजारों छोटे बड़े पेड़ पौधे जलकर राख हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने दमकल मशीन की मदद से 4 घंटे की मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया जानकारी के अनुसार बोरदा रोड पर खेतों की रखवाली कर रहे रखवालों को प्लांटेशन से आग एवं धुआं उठता दिखाई दिया तो उन्होंने अपने अपने खेत मालिकों को इससे अवगत कराया खेत मालिकों जाहिद हुसैन हरीश चंद्र गुप्ता ने पत्रिका संवाददाता धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को इसकी सूचना दी गुप्ता ने वन विभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारी नंद सिंह राजावत को संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाया तो थाना प्रभारी राजावत ने यहां स्थित ओरिएंटल ग्रीन पावर प्लांट के प्रबंधक को फोन कर तुरंत प्रभाव से दमकल भेजने के निर्देश दिए इसके बाद वनपाल बाबूलाल पोटर वनरक्षक पुरुषोत्तम शर्मा दीनदयाल सहरिया एवं भंवरगढ़ क्षेत्र के सभी प्लांटेशन में चौकीदारी का कार्य कर रहे श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए वह वही पुराने संसाधनों से आग बुझाने लगे किंतु आग काबू में नहीं हो पाई दमकल के वहां पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बीच ४ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका वनपाल पोटर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है इसकी बारीकी से जांच की जा रही है संभवतया पशुपालकों के पशुओं को प्लांटेशन में नहीं घुसने देने का कारण भी हो सकता है पोटर ने बताया कि यहां बोरदा रोड पर प्रकाश पुरा एवं बोरदा के नाम से १३० -१३० हेक्टर के दो प्लांटेशन एक साथ बनाए गए हैं जिसमें विभिन्न प्रजातियों के छायादार फलदार वह जंगली किस्म के एक लाख ८२ हजार पौधे लगाए हुए हैं यह पौधे अब बड़े भी होने लगे हैं किंतु सोमवार देर रात लगी आग ने काफी पौधों को क्षति पहुंचाई है

“विभाग के पास नहीं है संसाधन”

जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाले वन विभाग के पास अचानक रूप से आने वाली प्राकृतिक आपदा के लिए कोई ठोस प्रबंधन नहीं है विभाग के कर्मचारियों के पास आज भी आग बुझाने के वही छोले के झवरे वह फावड़े से सीमा रेखा बनाकर आग बुझाने के अलावा और कोई उपाय नहीं है जबकि आगजनी की घटनाएं तो होती ही रहती है ऐसे में विभाग को अब सतर्क तो रहना ही पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो