बारां जिले के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन की घटना, आग के तेजी से फैलने से मची अफरा-तफरी
बारां
Updated: February 24, 2022 05:26:03 pm
छबड़ा/बारां. पश्चिम रेल मंडल के कोटा बीना रेल मार्ग पर मोतीपुरा चौकी रेलवे स्टेशन पर हो रहे दोहरीकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की ट्रेन के मैस (रसोइयान) में गुरुवार को आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। बाद में छबड़ा थर्मल पावर प्लांट से दो अग्निशमन मशीनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। सीआरएस गुना होते हुए बारां जिले के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।
मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मुम्बई मनोज अरोड़ा गुना की ओर से कोटा बीना रेलवे लाइन पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों की का निरीक्षण करने आए थे। इसमें कोटा जबलपुर जोन के रेलवे अधिकारी ट्रेन में साथ दोपहर 3 बजे निरीक्षण स्पेशल ट्रेन मोतीपुरा चौकी स्टेशन पर खड़ी थी तभी इंजन से तीसरा कोच में आग लग गई। कोच को इंजन से अलग कर दिया गया और थर्मल को घटना की जानकारी दी। इस पर थर्मल से पहुंची दोदमकलों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। ट्रेन के रयोइयान में रखा खाने पीने का सामान जल गया। कर्मचारियों ने अधिकांश सामान डिब्बे से उतारकर बचाने का प्रयास किया।
कोटा डीआरएम भी थे मौके पर
सीआरएस मनोज अरोड़ा की स्पेशल ट्रेन के मोतीपुरा पहुंची थी। इसमें रेलवे के कई अधिकारी, कर्मचारी उनके साथ थे। कोटा से डीआरएम पंकज शर्मा व सीपीएम अनिरुद्ध कौशल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उनके आने से पहले ही छबड़ा क्षेत्र में मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। आग लगने के दौरान सीआरएस की स्पेशल की ट्रेन मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।
शार्ट सर्किट से लगी आग !
मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने अगा लगने का आरम्भिक कारण रसोइयान की विद्युत लाइन में शोर्ट सर्किट होना बताया है। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने रसोइयान के निकट के डिब्बे को भी उपनी चपेट में लिया। इससे आग बढऩे की आशंका से अधिकारी व कर्मचारी सहम गए। लेकिन स्टेशन से थोड़ी ही दूर छबड़ा थर्मल पावर प्लांट से कुछ ही देर में दो दमकल मौके पर पहुंच गई और दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर नियन्त्रण कर लिया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें