scriptBaran–वन विभाग और ग्राम पंचायत ने हाथ झटकारे तो बनवारी बन गए बंदर के तारणहार | forest department in rajasthan, monkey injured, | Patrika News
बारां

Baran–वन विभाग और ग्राम पंचायत ने हाथ झटकारे तो बनवारी बन गए बंदर के तारणहार

भंवरगढ़. कस्बे के पुराने पंचायत भवन वाले बाजार में छत से गिरकर घायल हो बेहोश हुए बंदर की जान पर जब बन आई तब उसका उपचार कराने के लिए दोनों जिम्मेदार विभागों ने एक दूसरे के मत्थे मढ़ अपने हाथ खींच

बारांDec 12, 2019 / 04:27 pm

Shivbhan Sharan Singh

monkeyinjured

monkeyinjured

वन विभाग और ग्राम पंचायत ने हाथ झटकारे तो बनवारी बन गए बंदर के तारणहार
भंवरगढ़. कस्बे के पुराने पंचायत भवन वाले बाजार में छत से गिरकर घायल हो बेहोश हुए बंदर की जान पर जब बन आई तब उसका उपचार कराने के लिए दोनों जिम्मेदार विभागों ने एक दूसरे के मत्थे मढ़ अपने हाथ खींच लिए बाद में कस्बे के एक ग्रामीण द्वारा बंदर को पशु चिकित्सालय ले जाकर उपचार प्रारंभ करवाया गया ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के पंचायत रोड पर एक बंदर छत से गिरकर घायल हो बेहोश हो गया ग्रामीणों द्वारा वन विभाग एवं ग्राम पंचायत प्रशासन को इसकी सूचना दी तो दोनों ही विभाग के जिम्मेदार लोग एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में बता कर पल्ला झाड़ बैठे बाद में कस्बा निवासी बनवारी लाल शर्मा द्वारा बेहोश बंदर को यहां राजकीय पशु चिकित्सालय लेकर गए और वहां पर तैनात कर्मचारी द्वारा दूरभाष पर कोटा के डॉक्टरों द्वारा बताई गई चिकित्सा पद्धति से बंदर का उपचार प्रारंभ किया उपचार के बाद में बनवारी लाल शर्मा उसे अपने घर ले आए और घर पर ही देखभाल कर रहे हैं

Home / Baran / Baran–वन विभाग और ग्राम पंचायत ने हाथ झटकारे तो बनवारी बन गए बंदर के तारणहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो