बारां. जिला चिकित्सालय में शनिवार दोपहर को सोनोग्राफी कराने का विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला रोगी समेत दो महिलाओं व दो पुरुषों ने चार चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने के बाद मारपीट कर डाली। दोपहर लगभग पौने दो बजे हुए इस घटनाक्रम के बाद जिला चिकित्सालय में अफरा-तफरी मच गई।
बारां
Published: April 30, 2022 09:26:54 pm
बारां. जिला चिकित्सालय में शनिवार दोपहर को सोनोग्राफी कराने का विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला रोगी समेत दो महिलाओं व दो पुरुषों ने चार चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने के बाद मारपीट कर डाली। दोपहर लगभग पौने दो बजे हुए इस घटनाक्रम के बाद जिला चिकित्सालय में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट करने वाली महिलाओं ने एक महिला चिकित्सक की चोटी पकड़ खींच दी। घटना के बाद चारों चिकित्सकों ने सोनोग्राफी कक्ष से मुख्य भवन तक भाग कर जान बचाई। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चिकित्साकर्मियों ने मारपीट करने वाले पुरुष को पास ही स्थित डीटीसी भवन में बंद कर दिया तथा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पहुंची तथा हालात सामान्य किए। इस वारदात से चिकित्सकों में आक्रोश है।
शहर कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव ने बताया कि सोनोलाम्जिस्ट डॉ. महेन्द्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई के वे सोनोग्राफी कक्ष में डॉ. महेश यादव, सीनियर रेडियोलोजिस्ट देवराज व जीएनएम के साथ सोनोग्राफी कक्ष में थे। वहां मौजूद सभी मरीजों की बारी-बारी से सोनोग्राफी की जा रही थी। इस दौरान अन्ता निवासी ममता (24) पत्नी राहुल नामा निवासी अन्ता दोपहर एक बजे सोनोग्राफी कक्ष में आई। उससे चिकित्सक से अर्जेन्ट सोनोग्राफी के लिए लिखाकर लाने को कहा। इसके बाद ममता डॉ. स्नेहलता श्रंगी से पर्चे पर अर्जेन्ट लिखा लाई। इसके बाद उसकी सोनोग्राफी कर रिपोर्ट दे दी। लेकिन इस बीच चिकित्सकों व रोगी महिला के बीच कहासुनी हो गई। इससे खफा महिला ने उसके पति व उनके साथ आए पटवारी इन्द्रजीत पुत्र गुरजंट ङ्क्षसह को बुला लिया। इन सभी ने सोनोग्राफी कक्ष में ही डॉ. महेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे। उन्होंने समझाइश का प्रयास किया। बाद में पुलिस को बुलाया गया। मारपीट करने वालों में इन्द्रजीत की पत्नी शिवानी छीपा व जयश्री भी थे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
पटवारी है मारपीट का मुख्य आरोपी
मामले का आरोपी इन्द्रजीत ङ्क्षसह सिख अन्ता में पटवारी के रूप में पदस्थ है। मारपीट करने वालों में उसकी पत्नी शिवानी भी शामिल बताई जा रही है।अब इस मामले को आईएमए के संज्ञान में लाया गया है। आइएमए की रविवार को होने वाली बैठक में कोई निर्णय किया जाएगा। वहीं, इस वारदात पर कई चिकित्सक व नर्सिंग संगठनों ने रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जो हत्थे चढ़ा उसको पीटा
इस दौरान सोनोग्राफी कर रहे डॉ. महेश यादव ने बताया कि उन्होंने पर्चे पर अर्जेन्ट लिखा होने से सोनोग्राफी कर दी थी। इस दौरान वहां पहुंचे डॉ. महेन्द्र को इस मामले से अवगत कराया था। उन्हें नहीं पता था कि मरीज सोनोग्राफी कक्ष में ही है। पहले तो रोगी ममता ने डॉ. महेन्द्र के साथ अभद्रता करते हुए लात, घूंसों से जमकर मारपीट की। बाद में बाहर खड़े उसके परिजनों को बुला लिया। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट देवराज के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जब वे सोनोग्राफी कक्ष से जाने लगे तो उनका भी कॉलर पकड़ कर मारपीट का प्रयास किया। इसी दौरान वहां पहुंची महिला चिकित्सक की चोटी पकड़ कर उन्हें घुमा दिया। इसी दौरान पत्नी की सोनोग्राफी कराने आए यहां प्रमुख् चिकित्सा अधिकारी ने समझाना चाहा तो उनकी पीठ पर भी ईंट से वार कर दिया। बाद में जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन से कर्मचारी व पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद हालात पर काबू पाया गया। एक आरोपी ने तो चिकित्सकों को जान से मारने की धमकी तक दी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें