scriptग्राम पंचायत बड़ां में , रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश | Gram Panchayat rally, | Patrika News

ग्राम पंचायत बड़ां में , रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

locationबारांPublished: Apr 19, 2018 06:20:02 pm

बारां. स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ां में सरपंच परमानन्द मेघवाल के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई।

महिलाओं ने बताई पानी की समस्या...पेयजल के लिए सचिव का किया घेराव

water

बारां. स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ां में सरपंच परमानन्द मेघवाल के नेतृत्व में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली के बाद बड़ा गांव में लोगों को ग्राम स्वच्छता को लेकर जानकारी दी तथा झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सचिव संजू विजय ने बताया कि कार्यक्रम में बमूलिया जागीर स्थित विद्यालय के संस्था प्रधान सूर्यप्रकाश शर्मा, बारां पंचायत समिति के स्वच्छता समन्वयक नादिर मोहम्मद, वार्ड पंच कृष्ण मुरारी शर्मा, राजाराम मीणा, जगदीश प्रसाद शर्मा, सुनीता त्रिपाठी, कौशल्या कुमारी राठौर, रामकुंवार मीणा व सज्जन सिंह जाट ने विचार प्रकट किए।
मियाड़ा में स्वच्छ भारत पर्व मनाया
ग्राम पंचायत मियाड़ा में बुधवार को स्वच्छ भारत पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एवं जागरूकता रैली निकाली गई। जेईएन अंतिम कुमार सिंघल ने बताया कि रैली के बाद घर-घर जाकर शौचालय उपयोग के लिए जागरूक किया गया तथा अटल सेवा केन्द्र पर श्रमदान किया एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में उप सरपंच जगदीश गुर्जर, स्वच्छता समन्वयक नादिर मोहम्मद, रैली में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, स्वच्छता प्रेरक रघुवीर, पंचायत सहायक अशोक कुमार, राजकुमार व रामप्रसाद आदि शामिल थे।
हरनावदाशाहजी. स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को स्वच्छता पर्व मनाया गया। इस मौके पर छीपाबड़ौद पंचायत समिति की सभी 30 ग्राम पंचायतों में आयोजन हुए। ब्लॉक समन्वयक ललित गोयल ने बताया कि स्वच्छता पर्व के दौरान पंचायत क्षेत्रों में प्रभात फेरी, महिलाओं एवं कार्मिकों द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। कस्बे में सुबह स्कूली छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जागरकता का संदेश दिया।
पलायथा. यहां बुधवार प्रात: ग्रामपंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। अटल सेवा केन्द्र मैदान से पंचायत समिति सदस्य शिव कुमार बैरवा, उपसरपंच रामावतार मीना ने रैली को रवाना करते हुए स्वच्छता का महत्व बताया। रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा कर्मी, पंचायत कर्मियों के अलावा कई लोग शामिल हुए, जो स्वच्छता से प्रेरित करने वाले नारे लगाते हुए चल रहे थे। संचालन कौशल किशोर कुमावत ने किया।
कस्बाथाना. कस्बे में बुधवार को स्वच्छता दिवस मनाया गया। सुबह रैली निकाल कर अटल सेवा केन्द्र पर साफ सफाई की। व विशेष ग्राम सभा हुई। जिसमें अध्यक्ष सरपंच प्रीति जैन ने क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की बात कही। ग्रामसभा में पूर्व उपसरपंच सुभाष ने प्रार्थना पत्र देकर कस्बे में सुअरों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर अंकुश लगवाने व ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा खुले मे फेंके जा रहे कचरा पर रोक लगाने व उन्हें पाबंद करने का ज्ञापन दिया। ग्राम सभा में पंचायत सहायक, रोजगार सहायक, वार्ड पंच, समाजसेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगनी, आशा सहित अन्य ग्रामीण अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
शाहाबाद. पंचायत समिति क्षेत्र की ग्रामपंचायतों में ग्राम सुराज अभियान के तहत रैलियां निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक धीरज चौरसिया ने बताया कि इस अभियान के तहत 14 अप्रेल से 5 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है। बुधवार को दांता ग्राम पंचायत में रैली का आयोजन कर स्वच्छता का संदश दिया। साथ ही स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी आयोजन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो