बारां

पहले खड्ढ़ोंं में उछली, हवा में तीन बार गुलाटी खाई, फिर धम्म से २०० फीट दूर जा खड़ी हो गई कार

पहले खड्ढ़ोंं में उछली, हवा में तीन बार गुलाटी खाई, फिर धम्म से २०० फीट दूर जा खड़ी हो गई कार
कवाई. जिसने भी देखा हवा में उड़ती कार देख कर अचंभित रह गया। तेज गति से आ रही एक कार नेशनल हाई वे ९० पर अचानक खडढ़े में उतरने के साथ ही बाउंस मार कर हवा में उछल पड़ी। हवा में ही उसने तीन गुलाटियां खाई और फिर तेज गति से २०० फीट दूर जमीन में गिर पड़ी। गिरने के साथ ही ऐसा लगा जैसे कार खुद ही वहां खड़ी हो गई हो।

बारांAug 20, 2019 / 04:48 pm

Shivbhan Sharan Singh

car accident

पहले खड्ढ़ोंं में उछली, हवा में तीन बार गुलाटी खाई, फिर धम्म से २०० फीट दूर जा खड़ी हो गई कार

कवाई. जिसने भी देखा हवा में उड़ती कार देख कर अचंभित रह गया। तेज गति से आ रही एक कार नेशनल हाई वे ९० पर अचानक खडढ़े में उतरने के साथ ही बाउंस मार कर हवा में उछल पड़ी। हवा में ही उसने तीन गुलाटियां खाई और फिर तेज गति से २०० फीट दूर जमीन में गिर पड़ी। गिरने के साथ ही ऐसा लगा जैसे कार खुद ही वहां खड़ी हो गई हो। कार में दो जने भी सवार थे लेकिन दोनों को ज्यादा चोटें नहीं आई। जानकारी के अनुसार कस्बे से होकर निकल रहे नेशनल हाई-वे 90 नम्बर पर अनियंत्रित होकर एक कार पलटती हुई रोड के साइड गड्डेे में जा गिरी। कवाई व अटरू के बीच मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कोटा से आ रही एक कार दडा व निमोदा फ ाटक के बीच सड़क के गड्डे में अपना संतुलन खो कर पलटती हुई करीब 200 फ ीट दूर जाकर बंजर भूमि के गड्डों में जा पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में 2 लोग सवार थे। वह कोटा से भोपाल को जा रहे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। बारा से इकलेरा को जोडऩे वाली नेशनल हाई वे 90 नंबर पर हो रहे बड़े.बड़े गड्ढों से यहा आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। सड़क वर्तमान में जगह.जगह से खराब हो चुकी है । इसमें कई जगह तो गहरे बड़े गडढे हो चुके हैं । यहां से हल्के वाहनों को निकालते समय आए दिन अपना संतुलन खोकर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में दुपहिया वाहन भी भारी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । कई बार अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन नजर अंदाज कर इन खडढ़ों को भरने का कार्य नहीं करवा रहा हैं । कई बार अवगत करवाने के बाद भी प्रशासन नजर अंदाज कर इन खडढ़ों को भरने का कार्य नहीं करवा रहा हैं ।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.