pride : बारां की बेटी की प्रियंका कजाकिस्तान में करेगी देश का प्रतिनिधित्व
अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन
बारां
Published: February 20, 2022 10:56:06 am
मांगरोल. जिले के बालापुरा गांव निवासी प्रियंका मीणा का हैंडबाल खिलाड़ी के रुप में भारतीय जूनियर हैंडबाल टीम में चयन हुआ है। प्रियंका मीणा 20 फरवरी से 4 मार्च तक पंजाब में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेंगी। इसके बाद वे 7 से 13 मार्च तक कजाकिस्तान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय एशियन जूनियर हैंडबाल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जूनियर वर्ग की यह छात्रा सीनियर सैंकंडरी स्कूल छात्रा में अध्ययनरत है। सीनियर सेकंडरी विद्यालय छात्रा की शारिरिक शिक्षक दीप्ति मदान ने बताया प्रियंका ने खेल जीवन केी शुरुआत मऊ गांव के स्कूल से की।
मांगरोल में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन आज
मांगरोल. बारां रोड़ स्थित गौण मंडी मैदान में रविवार को एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मोहम्मद अशफाक ने बताया कि न्यू स्टार क्लब के तत्वााधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूनाइटेड क्लब कोटा, हैमर क्लब बूंदी, हाड़ौती क्लब बारां व मांगरोल की टीमें भाग लेंगी।
जलवाड़ा की स्पर्धा में हुए चार रोमांचक मुकाबले
जलवाड़ा. सनराइजर्स क्लब के तत्वावधान में अंतरराज्यीय ओपन शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शनिवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए। क्लब अध्यक्ष सलीम मंसूरी के अनुसार अटरू व कुंडी के मध्य हुआ। इसमें कुंडी विजेता रहा। द्वितीय मैच छबड़ा व बारां के मध्य हुआ। इसमें छबड़ा विजेता रहा। तृतीय मैच फतेहपुर व कुंडी के मध्य हुआ। इसमें कुंडी विजेता रहा। चौथा मैच बरूनी व पिपलोद के मध्य खेला गया। इसमें बारूनी विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पिपलोद के डेनिस डैनियल को मिला। इसके अलावा अन्य मुकाबले भी हुए। ओपन शूटिंग वॉली बॉल प्रतियोगिता के रोमांचक मैचों को देखने के लिए कस्बे सहित क्षेत्रीय अंचल के रामपुरा, पीतमपुरा, कुंडी, पिपलोद, ख्यावदा सहित अन्य गांवों से भी लोग पहुंचे। उल्लेखनीय है कि 3 दशक पूर्व कस्बे में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले होते थे।

pride : बारां की बेटी की प्रियंका कजाकिस्तान में करेगी देश का प्रतिनिधित्व
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
