scriptऐसा क्या हुआ कि अचानक लाड़लियां बन गई स्कूल प्रिंसिपल, पत्रिका की पहल पर शिक्षा विभाग आया आगे | International Girl's Day, school student become principle | Patrika News

ऐसा क्या हुआ कि अचानक लाड़लियां बन गई स्कूल प्रिंसिपल, पत्रिका की पहल पर शिक्षा विभाग आया आगे

locationबारांPublished: Oct 11, 2019 04:30:07 pm

छबड़ा. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जब छात्राएं विद्यालय पहुंची तो यह देख दंग रह गई कि प्रधानाचार्य की कुर्सी पर विद्यालय की ही छात्रा अंतिमा पॉटर प्रधानाचार्य का कार्य कर रही है। साथ में विद्यालय की ही छात्रा प्रज्ञा वैष्णव व शीतल भार्गव भी सहयोगी के रूप में विद्यालय का कार्य संभाल रही थी। जब विद्यालय की छात्राएं क्लास रूम में पहुंची तो वहां भी वे अचंभित हो गई कि उनकी क्लास की सहपाठी ही टीचर की जगह उन्हें पढ़ाने के लिए अध्यापिका के रूप में पहुंची हुई है।

balikaprincipalcshool

balikaprincipalcshool

लाड़लियां बन गई स्कूल प्रिंसिपल

छबड़ा. कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जब छात्राएं विद्यालय पहुंची तो यह देख दंग रह गई कि प्रधानाचार्य की कुर्सी पर विद्यालय की ही छात्रा अंतिमा पॉटर प्रधानाचार्य का कार्य कर रही है। साथ में विद्यालय की ही छात्रा प्रज्ञा वैष्णव व शीतल भार्गव भी सहयोगी के रूप में विद्यालय का कार्य संभाल रही थी। जब विद्यालय की छात्राएं क्लास रूम में पहुंची तो वहां भी वे अचंभित हो गई कि उनकी क्लास की सहपाठी ही टीचर की जगह उन्हें पढ़ाने के लिए अध्यापिका के रूप में पहुंची हुई है।
लगभग ऐसा ही नजारा छबड़ा के ग्रामीण एवं सरकारी निजी विद्यालयों में आज देखने को मिला।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा आज विद्यालयों का संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई
कस्बे के ही सफलता सीनियर सैकंडरी स्कूल में संचालक मुकेश मोर्य द्वारा इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा भारती गुर्जर को प्रिंसिपल तथा इलमा खानम को वाइस प्रिंसिपल बनाकर स्कूल के समस्त शासन प्रशासन व्यस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई । इन दोनों बालिकाओं में स्कूल की सभी व्यवस्थाओं को देखा । बच्चों को तथा छात्रों को स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में शिक्षा के बारे में पढ़ाई करने के बारे में जानकारियां दी और साथ ही स्कूल को और अधिक सुख सुविधाएं साधन संपन्न बनाने के बारे में शिक्षकों को बातें बताई ।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अनूठी पहल करके विद्यालय की छात्राओं को प्रशासनिक गुण सीखने के बारे में उन्हें विद्यालय संचालन की जिम्मेदारियां सौंपी गई। विद्यालयों में इस अनूठी पहल पर आज सभी छात्राएं खुश नजर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो