scriptप्रधान ने भरी मीटिंग में यह क्या कह दिया…विधायक साहब आप औकात में रहकर बात करें | jila parishad baithak, meeting in baran, class in meeting | Patrika News

प्रधान ने भरी मीटिंग में यह क्या कह दिया…विधायक साहब आप औकात में रहकर बात करें

locationबारांPublished: Sep 13, 2019 05:44:10 pm

प्रधान ने भरी मीटिंग में यह क्या कह दिया…विधायक साहब आप औकात में रहकर बात करें
बारां. यहां मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई जिला परिषद की साधारण बैठक में उस समय स्थिति अजीबो गरीब हो गई, जब पीएचसी के मुद्दे पर बारां प्रधान अजीत सिंह माथनी बारां.अटरू क्षेत्र के विधायक पानाचंद मेघवाल पर बरस पड़े।

jilaparishadmeetingnokjhok

jilaparishadmeetingnokjhok

प्रधान ने भरी मीटिंग में यह क्या कह दिया…विधायक साहब आप औकात में रहकर बात करें

बारां. यहां मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई जिला परिषद की साधारण बैठक में उस समय स्थिति अजीबो गरीब हो गई, जब पीएचसी के मुद्दे पर बारां प्रधान अजीत सिंह माथनी बारां.अटरू क्षेत्र के विधायक पानाचंद मेघवाल पर बरस पड़े।
बैठक के दौरान माथनी गांव में पीएसी बनवाए जाने के लिए प्रधान अजीत सिंह ने भूमि दान करने व सरकार द्वारा उस पर भवन बनवाने की बात कर रहे थे। इस दौरान जवाब में एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि भूमि का यहां जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति ने चयन किया है। जिसने पीएचसी माथना गांव में बनाए जाने के लिए सिफ ारिश की है। क्योंकि माथनी गांव की जो भूमि आप देना चाह रहे हैं, उस पर पानी का भराव होता है।
इस दौरान बैठक में प्रधान अजीत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों व विधायक को काफ ी खरी.खोटी सुनाते हुए कहा कि आप दबाव में काम कर रहे हैं।
ईश्वर इसको देखेगा और सत्य की जीत होगी। इस दौरान उन्होंने विधायक मेघवाल के बीच में बोलने व सफ ाई देने पर कहा कि विधायक साहब आप औकात में रहकर बात करें।
बैठक में बिजली पानी चिकित्सा व सड़क के विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की गई। किशनगंज शाहबाद क्षेत्र में दूषित पानी के कारण उल्टी दस्त से हुई मौतों का मामला भी सामने आया।
बैठक के दौरान उमेदपुरा में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सदस्य काशीराम मीणा ने कहा कि पूरे 5 साल हो गए । मैं वहां पानी का बंदोबस्त नहीं करवा पाया। इसलिए अब अनशन पर बैठना पड़ेगा। इस पर किशनगंज क्षेत्र की विधायक निर्मला सहरिया ने कहा कि पीएचडी प्रपोजल तैयार करें जो भी खर्च होगा विधायक फं ड से व्यवस्था करवाई जाएगी।
वहीं बैठक के दौरान अजीत सिंह माथनी ने जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के मुख्य गेट पर भारी यातायात की अव्यवस्था को लेकर भी काफ ी आक्रोश जताया।
बैठक में जिला प्रमुख नंद लाल सुमन ,उपप्रमुख राजकुमार नागर, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बेरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार समेत कई अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो