बारां

फसल खराबे के सर्वे व मुआवजे की मांग, अपने हक की लड़ाई को सड़़कों पर उतरे किसान

मांगरोल जब तक दु:खी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा जय जवान जय किसान,देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे। ऐसे ही कुछ गगनभेदी नारों के साथ भारतीय किसान संघ के बैनर तले यहां आए किसानों ने जंगी प्रदर्शन कर अपने हक की मांग की।

बारांOct 04, 2019 / 06:06 pm

Ghanshyam

फसल खराबे के सर्वे व मुआवजे की मांग, अपने हक की लड़ाई को सड़़कों पर उतरे किसान

मांगरोल जब तक दु:खी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा जय जवान जय किसान,देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे। ऐसे ही कुछ गगनभेदी नारों के साथ भारतीय किसान संघ के बैनर तले यहां आए किसानों ने जंगी प्रदर्शन कर अपने हक की मांग की। बरसात के कारण क्षैत्र में किसानों की खेतों में खड़ी सोयाबीन,उड़द व मूंग की बर्बाद हुई फसलों का अब तक भी सर्वे न होने के विरोध व किसानों को फसलों का मुआवजा दिए जाने व फसल बीमा का क्लेम दिलाने,नौ माह से आनलाईन के बहाने नामांतरण व सिक्स वन की बंद कार्यवाही को चालू करने,सम्पूर्ण माईनरों व ड्रैनों की सफाई व मरम्मत कराने,आवारा जानवरों से मुक्ति दिलाने के लिए सरकारी घोषणा के अनुरुप गौशालाएं खोलने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ क संभागीय अध्यक्ष घनश्याम मीणा के नैतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले बड़ी संख्या में किसान बारां रोड़ स्थित गौण मंडी ग्राउंड में एकत्रित हुए वहां किसानों को किसान प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। उसके बाद दुपहिया वाहन रैली निकालकर किसान एस.डी.ओ. कार्यालय पहुंचे जहां सरकार व जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की व वहीं धरने पर बैठ प्रदर्शन करने के बाद एस.डी.ओ. आशीष कुमार को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

ये रहे मौजूद

उप तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर, अध्यक्ष जगदीश पारेता,उपाध्यक्ष हरिप्रकाश मीणा,मंत्री भोजराज सुमन,प्रांत राजस्व प्रमुख हेमराज यदुवंशी,जिला मंत्री भूपेन्द्र शर्मा,जिला जैविक प्रमुख चौथमल नागर,जिला उपाध्यक्ष तोलाराम सुमन, ओमप्रकाश नागर रींझिया,लक्ष्मीनारायण शर्मा,बंशीलाल नागर,,ब्रजमोहन पारेता समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.