बारांPublished: Feb 28, 2023 02:34:04 pm
Kamlesh Sharma
Lemon Price Hike: अब गर्मी के दस्तक देने के साथ ही लोगों की रसोई का जायका भी बदलने लगा है। सर्दी के दिनों में चाव से खाई जाने वाली सब्जियां अब लोगों को बेस्वाद लगने लगी है।
Lemon Price Hike: बारां। अब गर्मी के दस्तक देने के साथ ही लोगों की रसोई का जायका भी बदलने लगा है। सर्दी के दिनों में चाव से खाई जाने वाली सब्जियां अब लोगों को बेस्वाद लगने लगी है। कुछ दिनों बाद तो इन सब्जियों की आवक बंद भी हो जाएगी, हालांकि कोल्ड स्टोरेज की सब्जियां सालभर उपलब्ध होती है, लेकिन दाम आसमान छू जाते है। गर्मी की शुरुआत में नीबू के भाव सुन लोग चौंकने लगे है। यह 120 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा है। भिंडी, करेला के दाम भी अभी मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से दूर हैं। इससे इस वर्ग के लोग अभी नई सब्जियों की खरीद में चाहकर भी रुचि नहीं दिखा रहे। हालांकि शादी, ब्याह का सीजन होने से कई नई सब्जियों की मांग बढऩे लगी है।