Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान मुखर, मंडी को किया बंद, किया प्रदर्शन

किसानों का संपूर्ण ऋण माफ करने की मांगों को लेकर गुरुवार को कृषि गौण मंडी को बंद किया गया

2 min read
Google source verification
ऐसे पड़ती है मजदूर के पेट पर सरकार की लात श्रम विभाग में मात्र 40 हजार का पंजीयन, 10 हजार आवेदन बकाया

labour

नाहरगढ़. किसान महापंचायत के द्वारा किसानों की जिंसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद व किसानों का संपूर्ण ऋण माफ करने की मांगों को लेकर गुरुवार को कृषि गौण मंडी को बंद किया गया। वहीं कृषि गौण मंडी के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। किसान महापंचायत के धृतपाल सिंह, खंड अध्यक्ष जुगल किशोर मंगल , मंत्री मोहनलाल, संगठन मंत्री ललित किशोर, महामंत्री शिवनारायण सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बावजूद मंडी में व्यापारी कम मूल्य पर खरीद रहे हैं जिससे किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं किसानों का ऋण भी माफ नहीं किया गया। ऐसे में किसान महापंचायत के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रामेशचन्द वैष्णव को ज्ञापन सौंपा गया।
केलवाड़ा. किसानों के विभिन संगठनों की ओर से किसान समस्याओं के समाधान के लिए आन्दोलन के तहत गुरूवार को किसान महापंचायत के तत्वावधान में आक्रोशित किसानों ने समरानियां कृषि उपज मंडी को बंद करा दिया। महापंचायत के जिला संगठन मंत्री प्रतापचंद्र शर्मा एवं नंद कुमार भार्गव ने बताया कि किसानों की उपज ओने-पौने दामों में बिक रही है, किसान संघर्ष कर रहे हैं मगर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। चना खरीद केंद्रों पर किसानों के चने की उपज के सैंपल फेल किए जा रहे हैं। मजबूरन किसानों को अपनी अपनी मेहनत से उपजाई फसलों को ओने पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। किसान महापंचायत के आदित्य त्यागी, बाल किशोर पांचाल ने भी सम्बोधित किया। मंडी बंद कराने के दौरान समरानियां मंडी अध्यक्ष दिनेश गर्ग एवं मंडी उपाध्यक्ष महेश गर्ग एवं सभी व्यापारियों ने किसानों का समर्थन किया। इस दौरान किसान महापंचायत के सुरेश ओझा, तहसील अध्यक्ष कल्याण सिंह मेहता, चिरौंजी लाल मेहता, सुखविंदर सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे।

चिरौंजी लाल मेहता, सुखविंदर सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे।