scriptमंदिर का वेदी व शिखर शिलान्यास कार्यक्रम | mandir shikharshilanyas | Patrika News
बारां

मंदिर का वेदी व शिखर शिलान्यास कार्यक्रम

बारां नव निर्माणाधीन 1008 महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर का वेदी व शिखर शिलान्यास कार्यक्रम विधिवत् रूप से सम्पन्न हुआ।

बारांJan 30, 2018 / 05:44 pm

Shivbhan Sharan Singh

मंदिर का वेदी व शिखर शिलान्यास कार्यक्रम

shikhar

बारां. रिद्दिका नगर बाबजी रोड स्थित नव निर्माणाधीन 1008 महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर का वेदी व शिखर शिलान्यास कार्यक्रम विधिवत् रूप से सम्पन्न हुआ। समाज प्रतिनिधि मन्जू गर्ग ने बताया कि डॉ. गोपाललाल जैन की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी जैन, कोटा द्वारा बनाए जा रहे जैन मंदिर पर वेदी व शिखर शिलान्यास कार्यक्रम विजयमती माताजी के सानिध्य व संगममती माताजी के आशीर्वाद से पं. उदय शास्त्री द्वारा सम्पन्न करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद हनुमान प्रसाद गुर्जर, विषिष्ट अतिथि यशभानु जैन, राजेन्द्र जैन, विष्णु गर्ग द्वारा महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मंगलाचरण के बाद लक्ष्मी जैन द्वारा माताजी के पाद प्रक्षालन किए गए व शास्त्र भेंट किया गया। जयकारों के साथ पं. शास्त्री द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र बडज़ात्या कामरेड, वीरेन्द्र कासलीवाल, दिनेश पाटनी, अमित जैन, राकेश सेठी, नरेश बडज़ात्या, भगवान जैन, प्रवीण जैन, कैलाश जैन, चेतन जैन, प्रकाश टोंग्या, धर्मेन्द्र सौगानी, रतनलाल मोदी, डॉ. कैलाश सेठी, संदीप, मनोज आदि मौजूद रहे।
छबड़ा. छबड़ा-गुगोर रोड पर गुगोर रेल फाटक पर गुगोर मेले की भारी भीड़ के चलते करीब एक घंटे तक हजारों श्रद्धालु जाम में फंसे रहे वहीं बाइक सवारों ने पटरियां पार कर अपनी बाइकें निकाली। कोटा-बीना रेल लाइन पर सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे छबड़ा से कोटा की और कोयले से भरी माल गाड़ी गुजरने के बाद गुगोर रेलवे फाटक पर भारी जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंस गए एवं रेल फाटक के दोनों और दुपहिया व चौपहिया सवारियों से भरे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम इतना लंबा था कि कस्बे की और फाटक से पेट्रोल पंप तक वाहनों की कतारें लग गई थी। गुगोर की और भी ईंट भट्टों तक यही हाल था। समूचा रोड जाम होने पर दुपहिया वाहन चालकों ने तो अपने जीवन को खतरे में डाल रेल लाइन पर ही अपनी बाइकें चढ़ा कर लाइन पार की। करीब आधा घंटे बाद मौके पर आरपीएफ का जवान पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद यातायाता व्यवस्था सुचारू हुई। करीब एक घंटे तक लगातार जाम रहने से मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो