scriptनदी में बहे किशोर व युवक के शव तीसरे दिन मिले | mansoon river, rainy season | Patrika News

नदी में बहे किशोर व युवक के शव तीसरे दिन मिले

locationबारांPublished: Jul 26, 2018 06:49:28 pm

‘www.patrika.com/rajasthan-news

baran

नदी में बहे युवक की जारी रही तलाश

नदी में बहे किशोर व युवक के शव तीसरे दिन मिले
बारां. निकटवर्ती दुर्जनपुरा गांव के समीप बाणगंगा नदी में बहे किशोर व किशनगंज क्षेत्र की बागड़ी नदी में बहे युवक के शव बुधवार को तीसरे दिन मिले। इनकी तलाश के लिए पुलिस के सहयोग से एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों ने बुधवार सवेरे से ही तलशी अभियान शुरू कर दिया था। बाद में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपे गए।
डेढ़ किलोमीटर दूर मिला
पुलिस व एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी करण सिंह ने बताया कि दो दिन पहले किशनगंज थाना क्षेत्र में बागड़ी नदी की पुलिया पार करते समय पैर फिसलने से प्रभुलाल सहरिया (45) तेज बहाव में बह गया था। उसे सोमवार व मंगलवार को भी तलाश किया। इसके बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे तलाशी अभियान के दौरान उसका शव पुलिया से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चन्द्रगढ़ के एनिकट के समीप मिला। एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी श्यामसुन्दर सैनी ने बताया कि उनकी टीम ने बुधवार सुबह तलाशी अभियान शुरू कर सुबह करीब नौ बजे बाणगंगा नदी में बहे युवक संदीप का शव निकाल लिया था। युवक नदी किनारे झांडिय़ों में फंस गया था।
अब भरने लगे हैं जिले के सभी बड़े बांध व तालाब
बारां. जल संसाधन विभाग के अनुसार 25 जुलाई 2018 तक जलाशयों का गेज इस प्रकार है। गोपालपुरा में 8.28, बैथली में 4.50, बिलास में 8.13, उम्मेदसागर में 10.10, हिंगलोट में 5.50, इकलेरा सागर में 5.60, रताई में 6.02, कालीसोत में 5.21, छत्रपुरा में 3.60, उतावली में 1.90 एवं ल्हासी में 4.30 मीटर जलराशि की आवक हुई है। इसी प्रकार खटका में 4.43, नारायणखेड़ा में 5.31, महोदरी में 3.66, नाहरगढ़ में 2.47, फालिया में 3.00, सेमली फाटक में 5.48, सहरोल तलहटी में 1.98, भंवरगढ़ में 1.52, बिलास तालाब में 2.75, पंचकुई में 1.50, बटावदा में 1.52, खिरिया में 1.4, बैदरा में 0.9 मीटर जल राशि की आवक हुई है। इसी क्रम में रामपुरा, बादीपरा, फल्दी, बुधसागर, दौलतपुरा व अहमदी पूर्ण भराव की स्थिति में है।
जिले में भारी वर्षा की चेतावनी
बारां. जिले में आगामी 24 घंटे में विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक के अनुसार 116 मिमी और उससे अधिक वर्षा हो सकती है। जिला कलक्टर डॉ. एसपी सिंह ने आमजन से नदी-नालों की रपट पर सावधानी रखने व चेतावनी मानकों की पालना की अपील की है।
एक जून से अब तक बारिश
जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले में एक जून से अब तक बारां में 494, बारां तहसील में 502, अटरू में 474, छबड़ा में 724, छीपाबड़ौद में 382, मांगरोल में 311, अन्ता में 481, किशनगंज में 390, शाहबाद में 542 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो