बारां. जिले में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को सुबह आठ से शाम चार बजे तक बीत आठ घंटों में जिले के मांगरोल उपखंड मुख्यालय पर ़13 व छबड़ा उपखंड मुख्यालय पर 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि बारां व अन्ता में 1-1 मिमी, छीपाबड़ौद व शाहाबाद में 5-5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कई गांवों में बीत सात दिनों से बारिश का दौर जार रहने से किसान अब इसके रुकने की बाट जोहने लगे हैं।
मांगरोल. एक सप्ताह तक छुटपुट बरसात के बाद बुधवार को सायं जमकर पानी बरसा। बरसात न होने से उमस बढ गई थी। प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी सुबह से ही तेज धूप निकली। दोपहर में अचानक बादल छाए तेज हवाओं के साथ तीन बजे बाद मूसलाधार बरसात शुरु हुई जो लगातार जारी रही। एक सप्ताह बाद हुई झमाझम बरसात से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन सोयाबीन के भरेत खेतों में नुकसान की आशंका बन गई। क्षेत्र के अलग अलग गांवों में बरसात का असर भी अलग अलग रहा। कहीं सोयाबीन एक पखवाड़े की हो गई तो कहीं एक सप्ताह पहले बुवाई की गई थी। बरसात से हाट में सब्जी बेचने वालों को सब्जीमंडी खुले में होने से परेशानी उठानी पड़ी तो लोगों ने भी भीगते हुए सब्जी खरीदी।